Bhopal: रक्षाबंधन पर महिलाओं ने लव जिहाद के खिलाफ भगवान भोलेनाथ को राखी बांधी, कहा- संरक्षण देने वाले नेताओं को सद्बुद्धि मिले
लखनऊ में महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ को राखी बांधी.
Bhopal News: भोपाल में रक्षाबंधन पर लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ को राखी बांधी. हाउसिंग बोर्ड ऐशबाग स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में बहनें पहुंची. महिलाओं ने कहा कि जो भी राजनेता लव जिहाद और नशे कारोबार को संरक्षण देते हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दें. महिलाओं ने कहा कि जो भी नेता लव जिहाद करने वालों को संरक्षण देंगे उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
भगवान को राखी बांधकर बहनों ने चुनरी भेंट की
रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भोपाल के हाउसिंग बोर्ड ऐशबाग स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर पर इकट्ठा हुईं. इस दौरान महिलाओं ने भगवान शिव को राखी बांधकर उन्हें चुनरी भेंट की. इसके साथ ही महिलाओं ने लव जिहादियों के खिलाफ भगवान से विरोध भी दर्ज करवाया. महिलाओं ने एक सुर में कहा कि भोपाल में लव जिहाद जैसे प्रकरण को संरक्षण देने वाले नेताओं की खिलाफत की जाएगी.
महिलाओं ने भगवान से प्रार्थना की है कि लव जिहाद के आरोपियों को संरक्षण देने वाले नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दे, जिससे वो इस तरह के कृत्य करना छोड़ दें.
कांग्रेस नेता ने की महिलाओं से मुलाकात
वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने महिलाओं से सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की. मनोज शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों अन्ना नगर में अतिक्रमण का विरोध करने वाली एक महिला को सरेआम खोलते तेल से जला दिया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन अन्ना नगर में अभी भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अतिक्रमणकारियों और गुंडे किस्म के लोगों का आतंक बना हुआ है.
PM मोदी ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन
PM मोदी और CM मोहन यादव समेत अन्य नेताओं ने देशभर में उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्कूल के बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाया. छोटी-छोटी बच्चियों ने प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को दुलार भी किया.