MP News: गुना मामले में बीजेपी ने आरोपी को पार्टी से निकाला, CM मोहन यादव बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश के गुना में किसान की मौत के बाद मामला गरमा गया है. वहीं मामले पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मामले में बीजेपी ने आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
मामले पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु होने की घटना संज्ञान में आई है. मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने इस प्रकरण में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 14 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप किया है. इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’
गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु होने की घटना संज्ञान में आई है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 27, 2025
मैंने इस प्रकरण में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 14 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण…
ये भी पढे़ं: Bhopal: मुस्लिम युवती ने प्रेम जाल में फंसाकर युवक को इस्लाम कबूल करवाया, फिर जबरन गौ मांस खिलाया और नमाज पढ़वाई
थार चढ़ाकर किसान की हत्या
मध्य प्रदेश के गुना जिले में किसान के साथ गुंडागर्दी और बर्बरता के साथ हत्या करने का मामला सामने आया है. BJP नेता पर किसान को ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप है. आरोप है कि किसान के ऊपर थार चढ़ा दी. यह सब देख जब किसान की बेटियां अपने पिता को बचाने के लिए आगे आईं तो हद पार करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए गए. किसान के साथ बर्बरता और हत्या की पूरी घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.