MP: ‘गद्दार कौन है?’, वक्फ बिल के पोस्टर पर दिग्विजय ने पूछा; भाजपा का जवाब- देश अच्छे से जानता है
दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा.
MP Politics: संसद में वक्फ बिल का विरोध करने पर मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर दिग्विजय ने प्रतिक्रिया दी है. मामले पर दिग्विजय ने कहा कि देश में गद्दार कौन है, इसको पहचानिए. अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर दिग्विजय ने एक्स पर कुछ लोगों के नाम लिखकर उन्हें भाजपा कार्यकर्ता और ISI का एजेंट भी बताया. वहीं दिग्विजय के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश दिग्विजय सिंह को गहराई से जानता है और गद्दान कौन है वो भी पता है.
दिग्विजय ने ट्वीट करके पूछा सवाल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कुछ लोगों के नाम लिखे. इन लोगों को दिग्विजय ने ISI का एजेंट बताया. साथ ही उन्होंने इन लोगों को भाजपा और RSS का कार्यकर्ता बताया. दिग्विजय ने अपने पोस्ट में पूछा कि क्या आप इन्हें गद्दार कहेंगे?
वीडी शर्मा बोले- गद्दार कौन है, देश अच्छे से जानता है
वहीं मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा, ‘देशद्रोही तहव्वुर राणा को सरकार वापस लाकर ट्रीटमेंट कर रही है, जिससे दिग्विजय को दर्द हो रहा है. पूरा देश अच्छे से जानता है कि गद्दार कौन है.’
मंत्री विश्वास सारंग बोले- पोस्टर तो जनता ने लगाए हैं
वहीं दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगे पोस्टर को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमको नहीं पता ये पोस्टर किस व्यक्ति ने लगाए हैं. ये पोस्टर तो जनता ने लगाए हैं. लेकिन बिना किसी सबूत दिग्विजय सिंह भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सारंग ने कहा, ‘इतने संवेदनशील मुद्दे पर किसी का भी नाम भाजपा के साथ जोड़ने बचपना है और देशद्रोह की श्रेणी में आता है.’
दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगाए गए थे पोस्टर
दो दिन पहले राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. ये पोस्टर वक्फ बिल का विरोध करने को लेकर लगाए गए थे. इन पोस्टर पर लिखा था- ‘वक्फ बिल का विरोध करने वाले धर्म और वतन के गद्दार दिग्विजय सिंह’. जिसको लेकर अब दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.