MP News: कैट की रखवाली के लिए रखा था नौकर, कारोबारी के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर उड़ाए 1.5 करोड़ रुपये

MP News: आरोपियों ने कारोबारी के घर से 75 लाख रुपये के जेवर, 19 लाख रुपये कैश, 10 लाख रुपये की घड़ियां और थार SUV चोरी करके ले गए
One and a half crore rupees stolen from real estate businessman's house in Indore

इंदौर: रियल स्टेट कारोबारी के घर पर डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी

MP News: इंदौर के रियल स्टेट कारोबारी (Real Estate Businessman) अनीस मोहम्मद के घर में डेढ़ करोड़ रुपये की वारदात हो गई. नेपाली नौकर दीपेश थापा ने अपने दोस्तों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नौकर ने कारोबारी के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर खिलाया. कारोबारी बेहोश हो गया इसके बाद नौकर और उसके दोस्त चोरी करके भाग गए.

इंदौर की सबसे बड़ी चोरी में से एक

आरोपियों ने कारोबारी के घर से 75 लाख रुपये के जेवर, 19 लाख रुपये कैश, 10 लाख रुपये की घड़ियां और थार SUV चोरी करके ले गए. ऐसा कहा जा रहा है कि ये इंदौर की सबसे बड़ी चोरी में से एक है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में है ज्योतिष के आधार पर बना भारत का एकमात्र नवग्रह मंदिर, 25 करोड़ की लागत से बनेगा नवग्रह लोक

पत्नी बहू और बेटा देहरादून में रहता है

कारोबारी ने पुलिस को बताया कि पत्नी महू (अंबेडकरनगर) और बेटा देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहा है. वहीं कारोबारी इंदौर में अकेले रहता था. पुलिस को बताया कि उसके पास एक मेल कैट है. जिसकी देखभाल के लिए दीपेश थापा को रखा था. इसके साथ ही घर की साफ-सफाई का जिम्मा भी था. अनीस ने बताया कि उसने दीपेश को महू की एक सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से रखा था.

1 दिसंबर को काम पर रखा था

अनीस ने नौकर दीपेश थापा को 1 दिसंबर को ही काम पर रखा था. 14 दिनों के अंदर नौकर ने घर में कीमती सामान और कैश कहां रखा जाता है, इसकी जानकारी हासिल कर ली. चोरी की जानकारी सिक्योरिटी एजेंसी को दी गई है.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एशिया के पहले जिओ साइंस म्यूजियम का किया उद्घाटन, 35 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

अनीस को 24 घंटे बाद होश आया

कारोबारी अनीस को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि नौकर पिछले 4-5 दिनों से उन्हें बेहोशी की दवा दे रहा था. हर रोज वो सुबह 10 बजे सोकर उठते हैं. इससे पहले वे जल्दी ही सोकर उछ जाया करते थे. चोरी की वारदात के बाद अनीस 24 घंटे में सोकर उठे. तेजाजी नगर पुलिस ने कारोबारी का बयान दर्ज कर लिया है.

ज़रूर पढ़ें