Gwalior: तीन दिन बाद पुलिस को मिला डेढ़ साल का रोहित, संतान नहीं होने पर पड़ोस की महिला ने किया था अपहरण

Gwalior News: सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोहित की शक्ल वाले बच्‍चे के साथ दिखी एक महिला को पकड़ लिया.
Missing Rohit found by police in Gwalior

ग्‍वालियर में लापता रोहित पुलिस को मिला

Gwalior News: ग्वालियर में डेढ़ साल के मासूम रोहित के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन दिन से लापता बच्चे को पुलिस ने नाग देवता मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया. रोहित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गी बस्ती से गायब हुआ था, जिसके बाद उसके परिवार ने तमाम कोशिशों के बावजूद कोई सुराग नहीं पाया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोहित की शक्ल वाले बच्‍चे के साथ दिखी एक महिला को पकड़ लिया.

पड़ोस की महिला ने किया था अपहरण

पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई महिला दीपिका उर्फ़ सुनैना पाठक, जो पास ही रहती है, बच्चे को उठाकर ले गई थी. उसने बताया कि उसकी अपनी कोई संतान नहीं है, इसलिए उसने यह कदम उठाया, हालांकि पुलिस उसके इरादों की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि मामला कहीं मानव तस्करी से जुड़ा न हो. महिला की पूरी पृष्ठभूमि की जांच जारी है.

ज़रूर पढ़ें