Indore: हवाला के 1 करोड़ 30 लाख बरामद, नमकीन के पैकेट के नीचे रखी थी 500 के नोटों की गड्डियां
हवाला के एक करोड़ 30 लाख के साथ इंदौर पुलिस की टीम.
Indore Hawala: इंदौर में पुलिस ने हवाला के एक करोड़ 30 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने राज रतन ट्रैवेल्स की बस में दबिश देकर ये गड्डियां बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रैवल्स दफ्तर के कर्मचारी ने ही पुलिस को शक के आधार पर जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पार्सल को चेक किया तो उसमें नमकीन के पैकेट के नीचे दबाकर 500 की गड्डियों के 13 बंडल दबाकर रखे गए थे.
बार-बार पार्सल के बारे में पूछने पर हुआ शक
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया, ‘चोईथराम चौराहे के पास राजरतन टूर्स एंड ट्रैवल्स का ऑफिस है. यहां ऑफिस के कर्मचारी रश्मित खनूजा ने पुलिस से शिकायत की थी. रश्मित ने बताया था कि 6 मई को नवनीत नाम के एक युवक ने मुंबई के लिए पार्सल बुक करवाया था. लेकिन जब नवनीत काउंटर पर आया तो घबराया हुआ था और बार पार्सल के बारे में पूछ रहा था. जब शक के आधार पर रश्मित ने खोलकर देखा तो उसमें 500-500 के नोट मिले. जिसके बाद रश्मित ने पुलिस को सूचना दी.’
अखबार के पैकेट में लपेटकर पैक किया
रश्मित ने बताया कि नोटों को मसाला-गुटखा के कट्टे में रखा गया था. महाराष्ट्र में गुटखे पर बैन है. इसलिए शक गहरा हो गया. पुलिस ने मंगलवार को राज रतन ट्रैवल्स की बस में दबिश देकर नमकीन की पैकेट के साथ एक करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए.
पुलिस ने BNS की धारा 129,135,170 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.