Rewa: रीवा में बदमाशों ने बस पर किया पथराव; एक यात्री की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
रीवा में बस पर पथराव के कारण एक यात्री की मौत हो गई.
Stone Pelting On Bus In Rewa: रीवा से इंदौर जा रही यात्री बस पर नकाबपोश बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि बस ड्राइवर घायल हो गया है. जिसके बाद ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इंटरसिटी एक्सप्रेस बस पर पथराव करने के बाद बदमाश भाग गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
इलाज के दौरान बस यात्री की मौत
पूरा मामला चोरहटा थाना इलाके का है. जैसे ही बस नए बस स्टैंड से रवाना होकर थाने के पास पहुंची तो 3 नकाबपोश बदमाशों ने बड़े-बड़े पत्थरों से पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पत्थर एक यात्री के सिर पर लग गया. यात्री बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद घायल को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मार्च में तापमान 35 डिग्री के पार; आज बारिश के आसार, जानें अगले एक हफ्ते का मौसम का पूर्वानुमान
बस पर सवार थे 30 यात्री
इंटरसिटी एक्सप्रेस बस के ड्राइवर राम वैरागी ने बताया, ‘बस में 30 यात्री सवार थे. चोरहटा थाने के पास पहुंचते ही नकाबपोश बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे पहले कि हम लोग संभल पाते पत्थर कांच तोड़ते हुए एक यात्री के सिर पर लगा. जिसके बाद यात्री तुरंत बेहोश गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पथराव के दौरान मैं भी घायल हो गया.
आरोपियों की तलाश जारी
घटना के बाद आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. नकाब पहनने के कारण उनका अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलसि ने मामला दर्ज कर लिया है और चौराहों पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया है कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई अंतर राज्य बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बस पर पथराव कर दिया गया.