Ujjain: गुड़ी-पड़वा पर कल 1 हजार ड्रोन का शो; रामघाट पर महाकाल और श्रीकृष्ण की बनेगी भव्य आकृति; 28 IITians देंगे प्रस्तुति

गुड़ी-पड़वा कल धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके देर शाम एक हजार ड्रोन का 15 मिनट का भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा. इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे.
One thousand drones will give presentation.

एक हजार ड्रोन देंगे प्रस्तुति.

Gudi Padwa In Ujjain: उज्जैन में कल गुड़ी पड़वा धूमधाम के साथ मनयाा जाएगा. इस मौके पर शिप्रा नदी के रामघाट पर एक हजार ड्रोन के जरिए शो आयोजित किया जाएगा. इसमें महाकाल, श्रीकृष्ण और विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां बनाई जाएंगी. इसके साथ ही सिंहस्थ 2028 कुंभ के लिए एंथम सॉन्ग लॉंन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Video: ‘मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं’, पति बोला- मेरठ ड्रमकांड की तरह ही वो मेरी हत्या करवा देगी; प्रेमी दे रहा धमकी

15 मिनट का होगा भव्य ड्रोन शो

1,000 ड्रोन का भव्य शो रात में आयोजित होगा. 15 मिनट तक चलने वाले ड्रोन शो में सम्राट विक्रमादित्य का पोर्ट्रेट, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक दृश्य बनाएं जाएंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेंगे.

महाकुंभ में प्रस्तुति देने वाली टीम करेगी प्रदर्शन

इस ड्रोन शो का आयोजन महाकुंभ में ड्रोन फॉर्मेशन की प्रस्तुति देने वाली टीम करेगी. बोटलेब और एकमे मीडिया कंपनी की टीम उज्जैन में पहुंच चुकी है. टीम में 28 IITians के अलावा टीम में कई एक्सपर्ट हैं. इस टीम ने कई महत्वपूर्ण आयोजनों खेलो इंडिया, G-20, हाल ही में हुए IIFA अवार्ड्स और प्रयागराज कुंभ जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में ड्रोन फॉर्मेशन की शानदार प्रस्तुतियां दी हैं.

ज़रूर पढ़ें