भोपाल में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, भारत-पाक मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 7 गिरफ्तार, 50 लाख का सामान बरामद
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह
Bhopal News: भोपाल में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सट्टा गिरोह के कॉल सेंटर पर दबिश दी जहां एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टे का संचालन करते हुए आरोपी पकड़े गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी सहित लगभग 50 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.
पुलिस ने बरामद किया लाखों का सामान
पुलिस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी महादेव ऐप के बारे में ट्रेनिंग लेकर रुद्र डायमंड वेबसाइट पोर्टल पर लोगों से बैटिंग करवाते थे. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा में इस्तेमाल 40 मोबाइल, 80 सिम, 177 एटीएम कार्ड, 5 लैपटॉप, 2 कार, 3.54 लाख रुपये नगदी सहित लगभग 50 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहा था संचालन
पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन गेम पर सट्टे का पैनल बनाकर ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे थे. इस सट्टे गिरोह में छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार समेत रायपुर के 5 आरोपी शामिल हैं जबकि बाकी दो आरोपी छिंदवाड़ा और शहडोल के रहने वाले हैं. आरोपी पकड़े न जाएं इस डर से कार और रेसिडेंशियल मल्टी में सेटअप लगाकर बैटिंग कराते थे.