MP News: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती में बड़े बदलाव, नए साल को लेकर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी बंद

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नए वर्ष को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है. इस बार आम दिनों की अपेक्षा महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद की क्वांटिटी में भी बढ़ोतरी की जाएगी.
Major changes have been made regarding Bhasma Aarti at Mahakaleshwar Jyotirlinga.

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं.

MP News: उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती में बड़े बदलाव किए गए हैं. नए साल को देखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी. मंदिर प्रशासन ने 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन भस्म आरती की बुकिंग बंद करने का ऐलान किया है. महाकाल के भक्त बाबा के दर्शन के लिए ऑफलाइन परमिशन ही ले पाएंगे.

50 कुंटल से ज्यादा बनेगा प्रसाद

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नए वर्ष को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है. इस बार आम दिनों की अपेक्षा महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद की क्वांटिटी में भी बढ़ोतरी की जाएगी. आम दिनों में 30 से 35 कुंटल रोजाना लड्डू प्रसाद बनाए जाते हैं, जिससे बढ़ाकर 50 कुंटल से ज्यादा किया जाएगा.

भस्म आरती के लिए बंद की गई ऑनलाइन बुकिंग

मंदिर प्रशासन के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को मंदिर में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इन दो दिनों में भक्त मानसरोवर जिगजाग और टनल से होते हुए बाबा महाकाल के दिव्या दरबार में दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में चलित भस्म आरती में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिल सके, इसलिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया गया है. सिर्फ ऑफलाइन ही दर्शन हो सकेंगे.

पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई

नए साल के दौरान मंदिर के पास पार्किंग की व्यवस्था स्मार्ट पार्किंग और अन्य पार्किंग क्षेत्रों (जैसे हरिफाटक ओवरब्रिज, कर्कराज पार्किंग) में की जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए जूता स्टैंड, पेयजल, शौचालय समेत सुविधाएं दी जाएंगी.

ये भी पढे़ं: MP News: खंडवा में लव जिहाद, हिंदू युवती को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो वायरल किया, आरोपी की पत्नी भी शामिल

ज़रूर पढ़ें