MP News: रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विज्ञापन, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, अभिनव बरोलिया बोले- भारतीय सेना का अपमान

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र रेलवे टिकट पर होने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि ये सेना का अपमान है
Congress targeted PM Narendra Modi for having Operation Sindoor advertisement on railway ticket with his photo

रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर विज्ञापन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना

MP News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक करके 100 आतंकियों को मार गिराया. इसे लेकर देश में राष्ट्रभक्ति का माहौल है. लेकिन रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विज्ञापन प्रिंट होने से मामला गरमा गया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने इसे सेना का अपमान बताया है.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रेलवे टिकट का एक फोटो शेयर किया. इसमें टिकट के निचले भाग में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैल्यूट करते हुए फोटो भी लिखा हुआ है.

पीयूष बबेले ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मोदी सरकार किस क़दर विज्ञापनजीवी है. इसका उदाहरण देखिए कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं. इनसे देशभक्ति नहीं सौदेबाजी ही हो सकती है.

सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि भारतीय रेलवे की एक टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी जी की फोटो सामने आ रही है. ये बताता है कि सरकार सेना का बेजा (अनुचित तरीके) इस्तेमाल कर रही है. भारतीय सेना जो डटकर लड़ रही है और हमारी सरहदों की रक्षा कर रही है. जनता को संरक्षण दे रही है. ये इवेंटबाजी सरकार कर रही है, हम खुली आंखों से देख रहे हैं. सेना का इस्तेमाल किया जा रहा है. वो भी पीएम नरेंद्र मोदी जी का फोटो लगाकर, वो बताता है कि ये सेना का अपमान है.

ये भी पढ़ें: MPPSC Exam 2025: आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित की, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा, जानें क्या है वजह

कांग्रेस ने सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के नेताओं द्वारा सेना पर दिए गए बयान को लेकर रविवार को ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ किया गया. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में नेताओं ने हनुमान मंदिर में यज्ञ किया. तीनों सेनाओं के पोस्टर भी लगाए गए थे.

ज़रूर पढ़ें