‘क्या रिश्ता है आपका पाकिस्तान के साथ…,’ दिग्विजय सिंह ने RSS-BJP पर उठाए सवाल, जानें क्या है मामला
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) और जासूसों की धरपकड़ को लेकर बीजेपी और RSS पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके दो सवाल पूछे हैं. उन्होंने पोस्ट में सवाल लिखा कि क्या BJP-RSS का मुखबिरी का इतिहास है?, क्या रिश्ता है आपका पाकिस्तान के साथ?
दिग्विजय सिंह ने जासूसों को लेकर उठाए सवाल
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कल खबर आई है कि देश में आईएसआई (ISI) से जुड़े कुछ जासूस पकड़े गए हैं. DRDO का अधिकारी प्रदीप कुरुलकर जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ था. वह पाकिस्तान को सूचना देता था. वहीं एक और खबर आई थी कि BJP का ध्रुव सक्सेना ISI के लिए काम करते हुए पकड़ा गया. लेकिन उनका क्या हुआ?
‘मारे देश को हंसी का पात्र बना रहे…’
वहीं दिग्विजय सिंह ने दूसरी पोस्ट में सवाल किया कि पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि समस्या बॉर्डर पर नहीं है, समस्या दिल्ली में है. आज इसी समस्या के बारे में हम आपको बता रहे हैं कि देश में ऐसे लोग हैं, जो पाकिस्तान को सारी बातें पहले ही सूचित कर देते हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस तरह के बयान देकर हमारे देश को हंसी का पात्र बना रहे हैं. देश ने कितने विमान खोए? देश को क्या नुकसान हुआ? कितने आतंकी बचकर भाग गए?
विदेश मंत्री ने क्या बयान दिया था?
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हाल ही में एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था. जिसमें कहा था कि हम आतंकियों के ढांचे पर हमला कर रहे हैं. इसलिए पाक सेना के पास करने के लिए कुछ नहीं है और इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप ना करने का विकल्प ही है.
अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप के मुताबिक, पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से ज्योति के अवैध संबंध थे. ऐसे ही यूपी और जम्मू कश्मीर से भी गद्दारों की गिरफ्तारी हुई है. आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इन सभी गद्दारों को पाकिस्तान के ISI से पैसे मिलते थे. ज्योति ने कई बार पाकिस्तान का दौरा किया था. पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ से भी उसने मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा इंदौर-उज्जैन आई थी, यूट्यूब पर शेयर किए वीडियो
इसके अलावा आतंकी हमले से पहले ज्योति ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम का दौरा किया था. बताया जा रहा है कि पाक के लिए जासूस करने के मामले में ज्योति अकेली नहीं है. इसीलिए अलग-अलग जगहों से लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ज्योति मल्होत्रा के केस को नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम ने ले लिया है.