Indore: प्रदेश के साढ़े 7 लाख ट्रक सेना के परिवहन के लिए तैयार, एसोसिएशन ने PM Modi को लिखा पत्र, ड्राइवर्स की छुट्टियां रद्द
मध्य प्रदेश ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सेना के लिए भेजेगा 7 लाख ट्रक
Indore News: मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों को स्कैल्प मिसाइल और हैमर बम से हमला किया. इसके बाद से भारत और पाक के बीच तनाव है. पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार लगातार कठोर एक्शन ले रही है. इससे सीमा पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. सेना को अलर्ट कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के ट्रक एंड ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. किसी परिस्थति से निपटने के लिए सेना की मदद के लिए 7 लाख ट्रक देने का वादा किया है.
कारगिल वॉर में भेजे गए थे एक हजार ट्रक
मध्य प्रदेश के इंदौर ट्रक एंड ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि हमारे 7 लाख ट्रक सेना के लिए तैयार हैं. एसोसिएशन ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमने एक हजार ट्रक दिए थे. अब सेना के लिए साढ़े 7 लाख ट्रक पूरी तरह से तैयार हैं. ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपने ड्राइवर की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही 24 घंटे आपात स्थिति के लिए अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
पीएम को लिखे पत्र में क्या है?
पीएम के नाम लिखे पत्र में लिखा गया है कि आपने हमारे देश की आन-बान-शान एवं मां-बहन, बेटी के सिंदूर की लाज रखने के लिए किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही हमारी भारतीय सेनाओं को सलाम जिन्होंने कंधार से पहलगाम तक के जख्मों का एवं उजड़ी मांगो के सिंदूर का बदला लिया है.
ये भी पढ़ें: OTT पर नहीं दिखेंगे पाकिस्तानी मूवीज और ड्रामा, सरकार का पाक कॉन्टेंट तत्काल बंद करने का निर्देश
पत्र में आगे लिखा कि आतंकवादियों, पाकिस्तान सेनाओं को घर में जाकर मारा, यह हमारे लिए गर्व का पल है. पीएम को संबोधित करते हुए लिखा कि महोदय, हमारे ट्रक देश सेवा में “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारतीय सेनाओं के सामान को परिवहन करने के लिए तत्पर हैं एवं उपलब्ध कराना चाहते हैं. हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्यक्ष रूप से ट्रक लेकर खड़े हैं. आप का आदेश सिर आंखों पर रखकर हम आपके साथ खड़े हैं.