MP News: भोपाल में होगा तबलीगी इज्तिमा, 150 से ज्यादा ट्रेनों के कोच रहेंगे बंद, देश-विदेश से आएंगे लाखों लोग

इस आयोजन के लिए सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए लगभग 850 जवान तैनात किए गए हैं और अतिरिक्त 4,500 पुलिसकर्मियों की मांग की गयी है
File Photo

File Photo

MP News: राजधानी भोपाल में 14 से 17 नवंबर 2025 तक 78वें आलमी तब्लीग़ी इज्तिमा का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन, रेलवे और पुलिस अधिकारी मिलकर तैयारी में जुटे हैं. इस बार करीब 12 लाख से अधिक जायरीनों के आने की संभावना जताई जा रही है. आयोजन स्थल के लिए लगभग 120 एकड़ में पंडाल लगाए गए हैं. साथ ही 350 एकड़ पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

150 से ज्यादा ट्रेनों से जमातें भोपाल पहुंचेंगी

आलमी तब्लीग़ी इज्तिमा के आयोजन के लिए रेलवे ने भी गैर आरक्षित ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल अनरिज़र्व्ड टिकट वैन लगाई है. ट्रेनों के संचालन में बदलाव करते हुए 150 से अधिक कोच बंद रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि भीड़-भाड़ के बीच व्यवस्था सुचारू बनी रहे. 150 से ज्यादा ट्रेनों से जमातें भोपाल पहुंचेंगी.

भारी संख्या में जवानों की तैनाती

सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए लगभग 850 जवान तैनात किए गए हैं और अतिरिक्त 4,500 पुलिसकर्मियों की मांग की गयी है. इसके अलावा 500 वालंटियर्स प्रति शिफ्ट और दमकल-मेडिकल-सफाई की टीमें लगातार जुटी रहेंगी. आयोजन स्थल और उसके आसपास सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट्स लगाए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा और निगरानी पुख्ता हो.

‘वसुधैव कुटुम्बकम की भावना दिख रही है’

आयोजन कमेटी का कहना है कि अन्य धर्म-समुदाय के लोग भी जमीन और सुविधाओं के जरिए सेवा दे रहे हैं, जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को प्रदर्शित करता है. इसके साथ ही भोजन-सहायता और अन्य दुकानें लॉटरी प्रणाली के तहत सब्सिडी-दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 घायल

ज़रूर पढ़ें