MP में बिहार के मौलाना पर कार्रवाई पर भड़के ओवैसी, खंडवा SP को पढ़ा डाला कानून का पाठ

ओवैसा ने कहा, 'मेरे दोस्तों बिहार के एक इमाम मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मस्जिद में नमाज पढ़वाने गए तो पुलिस ने केस दर्ज कर दिया. SP साहब बताइए आर्टिकल 19 क्या है. सिर्फ मुसलमान हैं तो आप केस कर रहे हैं.'
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Input- शेख शकील

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में रह रहे बिहार के एक मौलाना पर पुलिस की कार्रवाई पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए. उन्होंने खंडवा एसपी को ही कानून का पाठ पढ़ा डाला. ओवैसी ने कहा कि एसपी ने मौलाना के खिलाफ गलत कार्रवाई की है. ओवैसी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पुलिस को धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल बिहार के किशनगंज के रहने वाले अख्तर रजा नाम के मौलाना कुछ दिन पहले खंडवा की एक मस्जिद में आए थे. मौलाना को नमाज पढ़वाने के लिए मस्जिद में बुलवाया गया था. लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने मौलाना के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि मौलाना यहां के लोगों को भड़का रहा है. जब से मौलाना आया है, तभी से इलाके में तनाव उत्पन्न हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने खारकला गांव की मस्जिद कमेटी के लोगों से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मौलाना के मस्जिद में रुकने की जानकारी थाने में नहीं दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मस्जिद कमेटी के हनीफ खान(72) और अख्तर रजा(35) पर FIR दर्ज कर ली.

पुलिस की कार्रवाई पर ओवैसी ने उठाए सवाल

वहीं पुलिस की कार्रवाई पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. ओवैसा ने कहा, ‘मेरे दोस्तों बिहार के एक इमाम मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मस्जिद में नमाज पढ़वाने गए तो पुलिस ने केस दर्ज कर दिया. SP साहब बताइए आर्टिकल 19 क्या है. सिर्फ मुसलमान हैं तो आप केस कर रहे हैं.’

वहीं ओवैसी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें ओवैसी खंडवा एसपी को कानून का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Ujjain: फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, इंस्टाग्राम पर युवती ने दोस्ती कर मिलने बुलाया, फिर मांगी 50 लाख की फिरौती

ज़रूर पढ़ें