21 बच्चों की मौत के मामले में MP SIT का बड़ा एक्शन, कफ सिरप कंपनी श्रेसन फार्मा का मालिक गिरफ्तार

SIT टीम आरोपी को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट डिमांड पर मध्य प्रदेश लेकर आएगी.
Cough Syrup Case

आरोपी मालिक

Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 21 बच्चों की मौत के मामले में SIT ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. एमपी SIT टीम ने चेन्नई से कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रेसन के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया है. SIT टीम आरोपी को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट डिमांड पर मध्य प्रदेश लेकर आएगी.

SIT ने किया मालिक को गिरफ्तार

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद 21 मासूमों की जान जा चु‍की है. इस मामले में मध्‍य प्रदेश जांच एजेंसी और SIT टीम चेन्नई पहुंची थी जिसके बाद टीम ने कंपनी के मालिक की जानकारी देने पर 20 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया था.

टीम ने कफ सिरप कंपनी के सभी ठिकानों पर जांच की और आज सुबह कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया. SIT की टीम आज आरोपी मालिक को ट्रांजिट डिमांड पर मध्‍य प्रदेश लेकर आएगी.

ये भी पढे़ं- एमपी में नहीं थम रहा कफ सिरप से मौतों का सिलसिला, 2 और बच्चों की मौत, अब तक 21 मासूमों की गई जान

रसायनों की मात्रा तय सीमा से कई गुना ज्‍यादा

लैब रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि सिरप में डाईएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लायकॉल (EG) जैसे जहरीले रसायनों की मात्रा तय सीमा से कई गुना अधिक थी.

इस मामले में तमिलनाडु के ड्रग्स कंट्रोल विभाग की रिपोर्ट में भी सामने आया है कि यह सिरप नॉन-फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार किया गया था.

मध्‍य प्रदेश में गई 21 मासूमों की जान

मध्‍य प्रदेश में कफ सिरप से अब तक 21 मासूमों की मौत हो चुकी है. सभी बच्‍चों की मौत का कारण कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होना ही बताया जा रहा है. सरकार ने इस मामले में गंभीरता दिखते हुए प्रदेश में 3 कफ सिरप को बैन कर दिया है. वहीं अस्‍पताल में भर्ती बच्‍चों के अच्‍छे उपचार के लिए भी सरकार प्रयासरत है.

ज़रूर पढ़ें