विंटर वेकेशन और नए साल पर पचमढ़ी में सैलानियों की उमड़ेगी भीड़, होटालों में शुरू हुई एडवांस बुकिंग, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम
पचमढ़ी में वीकेंड और नए साल पर उमड़ेगी सैलानियों की भीड़
MP News: मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में एक बार फिर पर्यटन गतिविधियां तेज होने वाली हैं. आने वाले नए साल और चार दिन बाद विंटर वेकेशन शुरू होते ही बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. इसी को देखते हुए 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक पचमढ़ी में पीक सीजन घोषित किया गया है. इस दौरान सैर-सपाटे का खर्च भी बढ़ गया है. जिप्सी सफारी के लिए अब प्रति पर्यटन स्थल पहले से एक हजार रुपए अधिक चुकाने होंगे, वहीं होटलों के कमरों के किराए में भी लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है.
होटलों में चल रही एडवांस बुकिंग
पचमढ़ी में इस समय 12 से 14 दिनों की एडवांस बुकिंग चल रही है और कई होटल पहले ही 60 प्रतिशत तक फुल हो चुके हैं. होटल संचालकों के अनुसार, सामान्य दिनों में जहां कमरों का किराया 2000 रुपए से शुरू होता है, वहीं पीक सीजन में यह दर और बढ़ जाती है. पचमढ़ी में करीब 100 छोटे-बड़े होटल हैं, लेकिन पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर कमरों की उपलब्धता को लेकर स्थिति बदलती रहती है. टैक्सी संचालकों का भी कहना है कि पीक सीजन के दौरान तय किराए के अलावा हर पर्यटन स्थल के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे, जो 2 जनवरी तक लागू रहेंगे.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नए साल के जश्न को लेकर भी पचमढ़ी में खासा उत्साह है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए होटल और रिसॉर्ट्स में 60 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग पहले ही हो चुकी है. वीकेंड पर भी लगातार पर्यटकों का आना जारी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पचमढ़ी की सुरक्षा व्यवस्था पिपरिया एसडीओपी के जिम्मे रहेगी. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ रात में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए विशेष पॉइंट चिन्हित किए गए हैं और कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी. पचमढ़ी और पिपरिया थाना स्टाफ भी लगातार गश्त करता रहेगा.
पचमढ़ी में घुमने के लिए ये है खास जगह
पचमढ़ी के प्रमुख पर्यटन स्थल पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं. पांडव गुफाओं को लेकर मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां समय बिताया था. इसके अलावा बी-फॉल, लगभग 350 फीट ऊंचा रजत प्रपात और अप्सरा विहार जैसे प्राकृतिक झरने सैलानियों की पहली पसंद हैं. धूपगढ़, जो पचमढ़ी का सबसे ऊंचा स्थान है, वहां से सूर्यास्त का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई देता है. धार्मिक आस्था के केंद्र चौरागढ़ और जटाशंकर भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं, जहां खासतौर पर महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ देखने को मिलती है.
ये भी पढे़ं- विदिशा में मोबाइल सिग्नल बना पलायन की वजह, तीन सालों में 50 परिवारों ने गांव छोड़ा, जानें क्या है मामला