‘कांग्रेस के दामाद हैं या पाकिस्तान के…’, राबर्ट वाड्रा के बयान पर बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना, बोले- पाक का समर्थन क्यों कर रहे हैं?
MLA रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)
MP News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति और व्यवसायी राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के बयान पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहा है? और दूसरी दुर्भाग्य की बात यह है कि इन्होंने तो पूरे मुसलमानों को ही आतंकवादी बना दिया.
‘कांग्रेस के दामाद हैं या पाकिस्तान के’
हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि यह जो आपके दामाद हैं, वह कांग्रेस और आपके दामाद हैं या पाकिस्तान के दामाद हैं ? उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? और दूसरी दुर्भाग्य की बात यह है कि इन्होंने तो पूरे मुसलमानों को ही आतंकवादी बना दिया.
तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल भारत के सारे मुसलमान आतंकवादी घटना की निंदा कर रहे थे. और आज आपके दामाद बोल रहे हैं कि मुसलमानों के साथ भारत में हिंदू संगठन या हिन्दू ज्यादती कर रहे हैं, इसका परिणाम यह घटना है. तो क्या मुसलमान आतंकवादी हो गया ? और मुसलमानों से भी निवेदन है कि पूछो, सास से पूछो, साले से पूछो कि उन्होंने इस तरह का बयान क्यों दिया, क्या मुसलमान आतंकवादी है?
भारत की सरकार ने तो ऐसा नहीं कहा, भारत का नागरिक आज भी मुसलमानों के प्रति अच्छा बर्ताव करता है, उन पर विश्वास करता है. हम उस मुसलमान नौजवान को भी धन्यवाद देते हैं जिसने आतंकवादियों से बंदूक छीनने की कोशिश की और मौत के घाट उतार दिया गया, हम उसे हृदय से नमन करते हैं. उसने बहादुरी दिखाई, मानवता का संकल्प दोहराया, टूरिस्टों की सुरक्षा करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: Bhopal: BHEL के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
उन्होंने कहा कि तुम मुसलमान को आतंकवादी बताना चाहते हो, अरे मुसलमानों! ये सास, ये साला, ये जीजा, ये जीजी, ये कांग्रेस, ये तुम्हें सिर्फ वोट और आतंकवाद के अतिरिक्त कुछ नहीं समझते.
‘आतंकवाद के समर्थन में बोलने से कांग्रेस बर्बाद हो गई’
रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के समर्थन में बोली तो कांग्रेस बर्बाद हो गई. आतंकवाद के समर्थन में जो-जो देश बोला है, वह देश बर्बाद हो गया, वे संस्थान बर्बाद हो गए, वे परिवार बर्बाद हो गए. भारत की सेना सतर्कता के साथ चुन-चुन कर अपने नागरिकों का बदला लेगी, एक-एक आतंकवादी को मौत के घाट उतारेगी.
राबर्ट वाड्रा ने क्या बोला था?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मेरी गहरी संवेदनाएं इस आतंकवादी कृत्य में मारे गए लोगों के साथ हैं. हमारे देश में, हम देखते हैं कि यह सरकार हिंदुत्व की बात करती है और अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं. यदि आप इस आतंकवादी कृत्य का विश्लेषण करते हैं, यदि वे (आतंकवादी) लोगों की पहचान देख रहे हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन पैदा कर दिया गया है. इससे इस तरह के संगठनों को लगेगा कि हिंदू सभी मुसलमानों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Indore: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल का किया गया अंतिम संस्कार, ताबूत से लिपट कर रोईं पत्नी
उन्होंने आगे कहा कि पहचान को देखना और फिर किसी की हत्या करना, यह प्रधानमंत्री के लिए एक संदेश है. मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं. अल्पसंख्यक कमजोर महसूस कर रहे हैं. यह बात ऊपर से आनी चाहिए कि हम अपने देश में सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष महसूस करते हैं और हम इस तरह के कृत्य होते नहीं देखें.