Indore को खूबसूरत बनाने की जोर-शोर से तैयारी, म्यूरल और वाल पेटिंग्स से सजाया जा रहा, 4 एजेंसियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) को अब और खूबसूरत भी बनाया जा रहा है. शहर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से पूरे शहर की खाली पड़ी दीवारों पर सुंदर पेंटिंग (Paintings) बनाई जा रही हैं. शहर की दीवारों पर थीम बेस्ड पेंटिंग की जा रही है. किसी जगह महापुरुषों की पेंटिंग बनाई गई है तो कही अलग अलग कार, खिलाड़ियों, फिल्मी सितारों, स्वच्छता से जुड़ी, स्पोर्ट्स से जुड़ी और तरह-तरह की पेंटिंग्स बनाई जा रही है.
‘100 से 150 स्क्वायर फीट पेटिंग बना रहे पेंटर्स’
शहर को खूबसूरत बनाने में पेंटर भी जी जान से काम कर रहे हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में सुंदर पेंटिंग करने वाले कलाकारों को उनकी पेंटिंग अनुसार नगर निगम से सम्मान भी मिलता है. एक कलाकार एक दिन में सौ से डेढ़ सौ स्क्वायर फीट पेंटिंग बना देता हैं. जब भी ये पेंटर अपने परिवार के साथ अपनी पेटिंग के सामने से गुजरते हैं तो उन्हें अपनी पेटिंग जरूर दिखाते हैं.
4 एजेंसियों को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट
शहर के ब्यूटीफिकेशन के लिए 4 एजेंसी को पेंटिंग का कॉन्ट्रैक्ट टेंडर दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले शहर की खाली पड़ी हर दीवार को पेंट करना है. इसके लिए हर कॉन्ट्रैक्टर के दो दर्जन से ज्यादा पेंटर वॉल पेंटिंग के काम में लगे हैं.
8वीं बार नंबर वन बनने का प्रयास
8वीं बार देश में स्वच्छता में नंबर एक आने के लिए नगर निगम द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. ब्यूटीफिकेशन के भी स्वच्छता के सर्वेक्षण में नंबर मिलते हैं. ऐसे में इसके पूरे नंबर हासिल करने के लिए शहर की दीवारों पर तमाम तरह की पेंटिंग्स बनाने के साथ ही अन्य तरह के म्यूरल्स भी बनाए जा रहे हैं. नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि इन पेंटिंग्स से लोगों को कई नई जानकारियां भी हासिल हो रही है.