JK सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से दबे 4 की मौत; 14 घायल, रेस्क्यू जारी

Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना जिला स्थित JK सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए हैं.
panna_news (2)

JK सीमेंट फैक्ट्री में हादसा

Panna (सौरभ साहू): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. पुराना स्थित JK सीमेंट प्लांट में निर्माणाधीन छत का स्लैब गिर गया. स्लैब गिरने से मलबे में बड़ी संख्या में मजरदूर दब गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हैं. SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा

घटना पन्ना जिले के पुराना स्थित जेके सीमेंट प्लांट की है. प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इस काम में सैकड़ों मजदूर जुटे हुए थे. इस दौरान अचानक छत का स्लैब गिर गया. स्लैब गिरने से मौके पर काम कर रहे करीब 35 मजदूर मलबे में दब गए.

राहत-बचाव कार्य शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कई मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है. अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टी नहीं हुई है.

सासंद वीडी शर्मा ने की प्रशासन से बात

इस हादसे को लेकर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने जिला प्रशासन से बात की है. उन्होंने फैक्ट्री दुर्घटना में घायल मजदूरों को तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

इस हादसे को लेकर पन्ना SP साईं कृष्णा थोटा ने बताया- ‘जैसे ही घटना की जानकारी मिली हम लोग मौके पर पहुंचे हैं. NDRF की टीम बुलाई गई है. प्रशासन के लोग मौके पर हैं. अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटना बहुत बड़ी है.’

ये भी पढ़ें- MP News: जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान

पन्ना के अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने बताया- ‘हम लोग लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं. हम राहत और बचाव कार्य के लिए बाहर से टाइम बुला रहे हैं एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है.’

ज़रूर पढ़ें