Waqf Act 2025: वक्फ एक्ट लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में पहली कार्रवाई, पन्ना में ढहाया गया मदरसा

Panna: वक्फ एक्ट के तहत एमपी में पहली कार्रवाई
Waqf Act 2025: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पास हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. अब ये बिल, वक्फ संशोधन एक्ट (Waqf Amendment Act) बन चुका है और पूरे देश में लागू भी हो गया है. इस मामले में मध्य प्रदेश में पहली कार्रवाई की गई है. पन्ना में एक मदरसे को ढहा दिया गया है.
सरकारी जमीन पर बना था मदरसा
शनिवार को मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मदरसा को ढहा दिया गया. सरकारी जमीन पर बने मदरसा के खिलाफ लोगों ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा से शिकायत की थी. SDM संजय नागवंशी ने मदरसा संचालक को नोटिस जारी किया था. एसडीएम का नोटिस मिलने पर मदरसा संचालक ने मजदूर लगाकर खुद इसे गिरवा दिया.
SDM ने कहा कि ऐसी कार्रवाई सरकारी संपत्ति के संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक थी. आगे से इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो…’, अफसर पर भड़के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, जानें क्या है पूरा मामला
मुस्लिम समाज के लोगों ने की थी शिकायत
दो दिन पहले ही इस मदरसे को लेकर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि पन्ना जिले में एक अवैध रूप से बने मदरसे में अवैध गतिविधियों एवं अन्य गलत कार्य हो रहे हैं. सांसद ने चिंता जाहिर करते हुए तुरंत प्रशासन से बात कर इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी. जिला प्रशासन की ओर से मदरसा संचालक को नोटिस जारी किया गया था. संचालक ने ही मदरसे को खुद मजदूर और जेसीबी लगाकर तुड़वा दिया.