Panna: ‘पत्नी से मुझे बचा लो, मारती-पीटती है…’, लोको पायलट ने लगाई मदद की गुहार

पन्ना में पत्नी की बर्बरता
Panna (सौरभ साहू): मेरठ का मुस्कान-सौरभ केस इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रेलवे में लोको पायलट के पद पदस्थ युवक ने SP ऑफिस में आवेदन देकर अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है. युवक की पत्नी उसे बुरी तरह मारती-पिटती है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
‘मुझे बचा लो साहब…’
मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का है. यहां रहने वाले लोकेश कुमार ने SP ऑफिस में आवेदन दिया है. वह रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद मे पर पदस्थ हैं. उन्होंने SP को आवेदन देते हुए पत्नी की प्रताड़ना के बारे में बताया और पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है. साथ ही एक CCTV फुटेज भी पेश किया है, जिसमें उनकी पत्नी बुरी तरह बेरहमी से लोकेश को पीटते हुए नजर आ रही हैं.
SP से लगाई मदद की गुहार
SP ऑफिस में आवेदन देते हुए लोकेश ने लिखा- प्रार्थी लोकेश कुमार मॉझी पुत्र जगदीश कुमार मॉझी. उम्र-30 वर्ष स्थाई निवासी मोहल्ला रामबाग चीरघर के पास तहसील अजयगढ़, जिला पन्ना मध्य प्रदेश. वर्तमान में सतना जिले के धवारी चौराहा वन स्टाप सेंटर के पास रह रहे हैं. रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद मे पर पदस्थ हैं. साल 2003 में अनावेदिका हर्षिता रैकवार के साथ हिंदू रीति-रीवाज के अनुसार उनकी शादी हुई थी.
पत्नी, सास और साला कर रहे प्रताड़ित
आवेदन में लोकेश ने कहा कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साला रुपयों और सोने-चांदी की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने एक गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था. शादी में कोई भी दान-दहेज भी नहीं लिया था. शादी के बाद से ही पत्नी उनके माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही घर में किसी को आने देती है. दोस्तों से मिलने भी नहीं देती. लोकेश ने आरोप लगाया कि पत्नी गाली-गलौज और मारपीट करती रहती है.
मारपीट के कारण लगाया लगाया कैमरा
लोकेश ने आवेदन में कहा कि मारपीट के कारण ही उसने अपने घर में कैमरा लगाया हुआ है, जिसका वीडियो भी गै.
आत्महत्या की धमकी देती है पत्नी
लोकेश ने आवेदन में यह भी बताया कि उसने सतना जिले के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या और उनकी बेची को मारने के साथ-साथ लोकेश के परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है. एक बार वह मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है.