Damoh: दमोह में पार्सल ट्रेन हुई डिरेल, 3 डिब्बे ट्रैक से उतरे; बड़ा हादसा होने से टला
दमोह में पार्सल ट्रेन डिरेल हुई
Damoh Derail: दमोह में ट्रेन डिरेल होने से हादसा हो गया. पार्सल गाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके कारण 2 यात्री ट्रेनों को रोकना पड़ा. हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ये डिरेल मलैया मिल रेलवे फाटक के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब खाली पार्सल ट्रेन कटनी से बीना जा रही थी. ट्रेन खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई.
गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना मेमू को रोकना पड़ा
पार्सल ट्रेन के डिरेल होने से 2 अन्य ट्रेनों को रोकना पड़ा. कटनी से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना मेमू ट्रेन को रास्ते में ही रोकना पड़ा. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक क्लियर होने के बाद ही रोकी हुई ट्रेनों को का ओगे जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Tikamgarh: स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को टक्कर मारी, 1 बच्चे समेत 3 की मौत; एक महिला की हालत गंभीर
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्पेशन ट्रेन रवाना
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कटनी से विशेष उपकरणों से लैस एक स्पेशल ट्रेन भेजी गई है. इसके मदद से पटरी से उतरी बोगियों को वापस ट्रैक पर लाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पार्सल ट्रेन तीसरी लाइन से मेन ट्रैक पर शिफ्ट होते समय यह हादसा हुआ. वहीं रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक से उतरी बोगियों को पटरी पर लाकर रास्ता साफ किया जाएगा.