MP News: मंदसौर में शिवना तट पर बना आस्‍था का नया धाम, 25 करोड़ की लागत से तैयार हुआ 6.2 एकड़ में भव्‍य पशुपतिनाथ लोक

MP News: शिवना नदी के तट पर विकसित किए गए भव्य पशुपतिनाथ लोक का गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया.
Pashupatinath Lok Mandsaur

पशुपतिनाथ लोक मंदसौर

MP News: मंदसौर की आध्यात्मिक पहचान को नया विस्तार देते हुए शिवना नदी के तट पर विकसित किए गए भव्य पशुपतिनाथ लोक का गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया. महाकाल लोक की तर्ज पर तैयार यह परिसर आस्था, शिल्प और साधना के संगम के रूप में सामने आया है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक नया आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा.

6.2 एकड़ में फैला है पशुपतिनाथ लोक

करीब दो वर्षों में निर्मित यह लोक 6.2 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसका निर्माण लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. राजस्थान के लाल पत्थरों से तैयार इस परिसर में पारंपरिक नक्काशी और स्थापत्य कला की झलक साफ दिखाई देती है. यहां स्थापित दुर्लभ अष्टमुखी शिवलिंग, विशेष लाइटिंग व्यवस्था, पशुपतिनाथ के इतिहास को दर्शाती भित्ति चित्र और 22 फीट ऊंचा त्रिनेत्र श्रद्धालुओं को गहन आध्यात्मिक अनुभूति कराते हैं.

ज़रूर पढ़ें