‘उज्जैन के पत्रकार सिंहस्थ 2028 में ग्लोबल मीडिया का मार्गदर्शन करेंगे…’, पत्रकारों के महाकुंभ में बोले विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी

Ujjain News: उज्जैन प्रेस क्लब में 'पत्रकारों का महाकुंभ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा कि उज्जैन के पत्रकार सिंहस्थ 2026 में ग्लोबल मीडिया का मार्गदर्शन करेंगे.
ujjain_news

पत्रकारों के महाकुंभ में बोले विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी

Ujjain News: मध्य प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी उज्जैन में साल 2028 में ‘सिंहस्थ’ कुंभ का आयोजन होना वाला है. इस आयोजन के लिए शासन और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके पहले, उज्जैन में ‘पत्रकारों का महाकुंभ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 2028 में होने वाले भव्य आयोजन में पत्रकारों की भूमिका पर बेहद सार्थक चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी शामिल हुए और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन के पत्रकार सिंहस्थ 2026 में ग्लोबल मीडिया का मार्गदर्शन करेंगे. महाकुंभ ने जो ग्लोबल स्टैंडर्ड सेट किया है, सिंहस्थ उस पर खरा उतरेगा.

‘उज्जैन के पत्रकार सिंहस्थ में ग्लोबल मीडिया का मार्गदर्शन करेंगे’

‘पत्रकारों का महाकुंभ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा, ‘ये सिर्फ और सिर्फ उज्जैन के पत्रकार ही तय करेंगे कि देश का मीडिया और विदेश का मीडिया उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को कैसे दिखाए. आप जो लिखेंगे देश वही लिखेगा. आपके वीडियो को ही पूरा देश देखेगा.’

ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा, ‘उज्जैन किसी भी मामले में पीछे नहीं होगा. महाकुंभ ने जो ग्लोबल स्टैंडर्ड सेट किया है, सिंहस्थ उस पर खरा उतरेगा. सिंहस्थ को देखते हुए हम सभी के लिए गौरव करने का विषय है कि उज्जैन देश को प्रजेंट करेगा.’

बता दें कि उज्जैन प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान शहर में ऊर्जावान पत्रकारों और बुद्धिजीवी वर्ग को राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों ने संबोधित करते हुए उज्जैन के बदलते स्वरूप की तारीफ की गई. साथ ही साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व में पत्रकारों की अहम भूमिका को लेकर विचार साझा किए गए.

ये भी पढ़ें- शोरूम संचालक ने 1 हजार में 14 शर्ट का ऑफर दिया, मची भगदड़, उद्घाटन के दिन ही सील हो गया Showroom

इस दौरान प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष नन्दलाल यादव, सभापति कलावती यादव, पंडित विजय शंकर मेहता, IAS प्रथम कौशिक, जीतू सोनी सुदीप भार्गव, हेमन्त शर्मा, कार्यकरणी अध्यक्ष विशाल हाड़ा समेत कई युवा पत्रकार मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें