Rewa News: सीएम हेल्पलाइन की जांच करने पहुंचे पटवारी दल पर हमला, बंधक बनाकर पीटा, तीन पर केस दर्ज

Rewa News: पीड़‍ित पटवारियों के साथ आए आरआई ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पटवारी वह काम नहीं करेंगे.
The revenue team submitted a memorandum to the collector

राजस्‍व की टीम ने कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपा

Rewa News: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम रघुराजगढ़ में सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायत की जांच करने पहुंचे पटवारी दल पर हमला कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान कर्णध्वज सिंह, उनके पिता वरुणध्वज सिंह और बहन निकिता सिंह ने राजस्व विभाग की टीम को घर में बंधक बना लिया और मारपीट की है. इस घटना के बाद राजस्‍व की टीम ने कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़‍ित पटवारियों के साथ आए आरआई ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पटवारी वह काम नहीं करेंगे.

घर के अंदर बैठाया और फिर किया हमला

घटना राजस्व निरीक्षक मंडल डेल्ही की बताई जा रही है, जहां मौजूद आरआई एस.पी. प्रजापति और पटवारी कौशल कोल, शैली बोप्चे व अक्षय मिश्रा पर अचानक हमला हुआ. पटवारी अक्षय मिश्रा ने बताया कि शुरुआत में टीम को घर के अंदर बैठाया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद कर्णध्वज सिंह और बहन निकिता सिंह ने झगड़ा शुरू कर दिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सरकारी कर्मचारियों को घर के अंदर बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP News: गुना में थार से कुचलकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने महेंद्र नागर को राजस्थान से अरेस्ट किया

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस घटना पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि यह शासकीय कार्य में बाधा डालने का गंभीर मामला है, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के काम में बाधा डालने वाले ऐसे कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें