Video: PCC चीफ जीतू पटवारी ने घायल किसान को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, रास्ते से गुजरते समय सड़क पर जख्मी पड़ा था
सड़क पर घायल पड़े किसान को जीतू पटवारी ने अस्पताल पहुंचाया.
Jitu Patwari Video: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का सड़क पर घायल पड़े किसान की मदद करने का वीडिये सामने आया है. जीतू पटवारी इंदौर में कहीं जा रहे थे, तभी धार रोड से गुजरते समय उन्हें सड़क किनारे एक किसान घायल अवस्था में दिखाई दिया. पटवारी तुरंत गाड़ी रोकी और किसान की मदद के लिए उतर गए. उन्होंने किसान की हालत को देखते हुए तुरंत ही अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया. जीतू पटवारी ने घायल किसान को वर्मा यूनिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं जीतू पटवारी के किसान को मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश PCC चीफ जीतू पटवारी ने घायल किसान को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, सड़क से गुजरते समय रोड पर जख्मी पड़ा था.#MadhyaPradesh #JituPatwari #ViralVideo #Congress @jitupatwari pic.twitter.com/5baIU4jbBh
— Vistaar News (@VistaarNews) July 20, 2025