MP News: PCC चीफ जीतू पटवारी पर जन्मतिथि में हेरफेर करने का आरोप, बीजेपी नेता श्याम साहू ने दस्तावेज पेश किए
जीतू पटवारी(File Photo)
MP News: इंदौर में शनिवार को कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले सियासत अचानक गर्मा गई है. बीजेपी नेता श्याम साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी जन्मतिथि में हेरफेर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया.
श्याम साहू ने दो दस्तावेज पेश किए
बीजेपी नेता श्याम साहू ने मीडिया के सामने दो दस्तावेज प्रस्तुत किए. पहला जीतू पटवारी की 10वीं की मार्कशीट और दूसरा विधानसभा में दर्ज की गई उनकी जन्मतिथि. दोनों में 22 महीने का अंतर होने का दावा किया गया है. बीजेपी नेता श्याम साहू ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की कक्षा 10वीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 25 जनवरी 1973 दर्ज होना बताया, जबकि विधानसभा सदस्य रहते हुए पटवारी ने जो जन्मतिथि प्रस्तुत की थी, उसमें तारीख 19 नवंबर 1974 बताई गई है.
मामले में जांच की मांग की
श्याम साहू ने कहा कि यह तथ्य ना सिर्फ गंभीर विसंगति को दर्शाता है, बल्कि दस्तावेजों में हेर-फेर का भी संकेत देता है. इसी आधार पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर और मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को औपचारिक शिकायत कर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. बीजेपी नेता साहू का कहना है कि यह मामला सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि नैतिक और कानूनी दोनों तरह से महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर, कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक साजिश बता सकती है, क्योंकि ठीक इसी दिन प्रदेश के राजनीतिक माहौल में एक बड़ा कार्यक्रम निर्धारित है. शनिवार को राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, जहां दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है, ऐसे में जीतू पटवारी के खिलाफ उठाया गया यह नया विवाद राहुल गांधी के दौरे की राजनीतिक धार को प्रभावित कर सकता है और माहौल को और अधिक गर्म कर सकता है.
ये भी पढ़ें: MP News: PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP नेता सुमित्रा महाजन से की मुलाकात, एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा