Dhar News: जीतू पटवारी ने पार्टी में गुटबाजी को ‘कैंसर’ बताया, बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस में किसे मानते हैं वजह

Dhar News: जीतू पटवारी ने गुटबाजी को कांग्रेस का 'कैंसर' बताया है. गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा
PCC chief Jitu Patwari called factionalism a cancer of Congress

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गुटबाजी को कांग्रेस का कैंसर बताया

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) इन दिनों ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और आम लोगों से मिलकर यात्रा में शामिल होने के लिए कह रहे हैं. इसी सिलसिले में पटवारी धार पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में गुटबाजी कैंसर की तरह है.

‘कांग्रेस में ‘कैंसर’ की तरह है गुटबाजी’- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने गुटबाजी को कांग्रेस का ‘कैंसर’ बताया है. गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर तक कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना पड़ेगा. इसमें ग्राम पंचायत स्तर तक कांग्रेस समिति का गठन होना चाहिए.

बीजेपी ने किया पलटवार

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम लगातार कांग्रेस में गुटबाजी होने का दावा कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस झुठलाती आ रही है. अब जीतू पटवारी खुद कांग्रेस में गुटबाजी को कैंसर बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जापान दौरे से पहले महेश्वर में कैबिनेट मीटिंग करेंगे CM मोहन यादव, मिल सकती है 774 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

उन्होंने आगे कहा कि हमने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह द्वारा जीतू पटवारी को आड़े हाथों लेने का मामला उठाया था. पटवारी मना करते रहे और कमलनाथ ने 24 घंटे बाद झूठा ट्वीट भी करवा दिया.

सलूजा ने पटवारी से सवाल पूछते हुए कहा कि अब हम जीतू पटवारी से पूछते हैं कि वो कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर किसे मानते है? कमलनाथ जी को , दिग्विजय सिंह जी को या उमंग सिंघार, अरुण यादव, अजय सिंह को….? उन्हें खुद ही स्पष्ट करना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें