Sehore: कुबेरेश्वर धाम में लाखों की भीड़, बदइंतजामी से श्रद्धालु परेशान, एक बच्ची बेहोश; कई लोग परिवार से बिछड़े
कुबेरेश्वर धाम(File Photo)
Kubereshwar Dham: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आज लाखों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बदइंतजामी के कारण श्रद्धालु परेशान हैं. भीड़ ज्यादा होने के कारण कई लोग अपने परिवार से बिछड़ गए हैं. धाम में कोई अपने बच्चे को खोज रहा है तो कोई अपने मां-बाप को ढूंढ रहा है. वहीं अव्यवस्था के कारण एक बच्ची बेहोश हो गई.
श्रद्धालुओं का आरोप है कि प्रबंधन ने बहुत लापरवाही की है. व्यवस्था ठीक नहीं की गई है.
भोपाल- इंदौर हाईवे एक तरफ से ब्लॉक
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने इंदौर-भोपाल हाईवे को एक तरफ से ब्लॉक कर दिया है. धाम जाने के लिए शहर के अंदर से रूट डायवर्ट किया गया है. मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से आए लोगों ने व्यवस्था को लेकर काफी शिकायत की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं दिखा.
मंगलवार को मची भगदड़ में 2 महिलाओं की मौत हुई थी
मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Bhopal: SBI से 1266 करोड़ की ठगी, ED ने AOPL के ठिकानों पर सर्चिंग की, 300 करोड़ की संपत्ति जब्त
6 अगस्त को निकाली जानी है कांवड़ यात्रा
कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक 6 अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जानी है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग शामिल हो रहे हैं. इसी दौरान मंगलवार को भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ मच गई.