Jhabua: झाबुआ में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी; मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत, कई और लोगों के दबे होने की आशंका
झाबुआ में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई.
Jhabua Roof Collapsed: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से हादसा हो गया. मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत हो गई और 3 मजदूर घायल हो गए. जबकि कई और मजदूरों की दबे होने की आशंका है. घटना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा है. JCB मंगवाकर मलबे को हटाया जा रहा है.
पेट्रोल पंप के पीछे हो रहा था निर्माण
पूरा मामला पेटलावद में थांदला रोड पेट्रोल पंप के पास का है. यहां पेट्रोल पंप के पीछे ही बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. तभी बिल्डिंग की छत गिरने से हादसा हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटा हुआ है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं.
JCB से हटाया जा रहा मलबा
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की छत बनाई जा रही थी. इसी दौरान सेंटिंग समेत छत नीचे गिर गई. जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई और 3 मजदूर घायल हो गए. इसी दौरान मलबा इकट्ठा हो गया. बताया जा रहा है कि मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम JCB की सहायता से मलबे को हटाने में जुटी हुई है.