Jabalpur: जबलपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 25 यात्री घायल; बस ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
जबलपुर में बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.
Jabalpur Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 25 यात्री घायल हो गए. यात्रियों से भरी बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी, तभी रमनपुर घाटी के पास हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
अयोध्या से नागपुर जा रही थी बस
पूरा मामला बरगी थाना क्षेत्र के NH 30 रमनपुर घाटी के पास का है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें यह हादसा हो गया. मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी मलम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोडे (42) के रूप में हुई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.