जवानों के बीच गुजारी रात, CRPF परेड की ली सलामी…देखें Amit Shah के नीमच दौरे की खास Photos

Photos: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहे. नीमच में उन्होंने जवानों के साथ रात गुजारी और CRPF की 86वीं राइजिंग परेड में भी शामिल हुए. देखें तस्वीरें-
amit_shah (3)

अमित शाह का नीमच दौरा

Photos: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे. उन्होंने नीमच जिला स्थित CRPF कैंप में जवानों के साथ रात्रि विश्राम किया. इसके बाद गुरुवार को CRPF की 86वीं राइजिंग डे परेड में शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों को संबोधित कर उनका मनोबल भी बढ़ाया. अमित शाह के दो दिवसीय नीमच दौरे की खास फोटोज देखिए-

CM मोहन यादव ने किया स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात को उदयपुर से होते हुए मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे.

नीमच में जवानों के बीच गुजारी रात

यहां CRPF ऑफिसर मेस में जवानों के बीच रात्रि विश्राम किया. कैंट क्षेत्र में मौजूद CRPF के ऑफिसर मेस गेस्ट हाउस में उन्होंने जवानों से बात भी की. उनके रात्रि विश्राम के दौरान 400 से ज्यादा जवान तैनात रहे.

अमर सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार सुबह नीमच में CRPF कैंप में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

86वीं राइजिंग परेड में हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री CRPF के परेड ग्राउंड पर पहुंचें और 86वीं राइजिंग डे परेड में शामिल हुए. यहां उन्होंने परेड की सलामी ली.

CRPF जवानों को किया संबोधित

नीमच में CRPF के राइजिंग डे परेड को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया और जवानों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा- ‘CRPF का योगदान देश को आंतरिक सुरक्षा में बहुत बड़ा है. देश के किसी भी हिस्से में आवश्यकता होती है, सीआरपीएफ वहां होती है. कभी भी यह मत भूलना CRPF की स्थापना महान सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की है. उन्होंने CRPF को ध्वज भी दिया है. उनके सिखाए रास्ते पर CRPF चल रही है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘CRPF की वजह से आज नक्सली 4 जिलों में सिमटकर रह गए हैं. 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों को खात्मा कर दिया जाएगा. इसमें सबसे बड़ी भूमिका CRPF की होगी.’

CRPF कैंप का किया निरीक्षण

गृह मंत्री अमित शाह ने CRPF कैंप का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें- Neemuch: CRPF के राइजिंग डे परेड में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, बोले- नक्सली 4 जिलों तक सिमटे, डेडलाइन भी बताई

ज़रूर पढ़ें