Photos: कभी केतली, कभी शराब की बोतल तो कभी संविधान की किताब; MP Assembly से सामने आईं ये तस्वीरें क्यों हैं खास
MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Madhya Pradesh Assembly Winter Session) शुक्रवार को खत्म हो गया है. पांच दिनों तक चले इस सत्र के दौरान रोजाना विधासभा से कुछ अलग तस्वीरें सामने आईं. ये तस्वीरें कांग्रेस विधायकों की रहीं, जो पहले दिन से ही अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. कभी विधायक हाथों में कटोरा, तो कभी नल और टोटी लेकर पहुंचे. कभी हाथों में केतली नजर आई तो कभी गले में शराब की बोतलों की माला. जानिए क्यों किया गया ऐसा प्रदर्शन-
पहले दिन जुटे 50 हजार कार्यकर्ता
MP विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रदेश भर से करीब 50 हजार कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा को घेरने के लिए इकट्ठा हुए. खाद की किल्लत, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला सम्मान समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने हुंकार भरी. इस प्रदर्शन में MP PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व CM कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हमेंत कटारे समेत कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
कटोरा लेकर पहुंचे विधायक
विधानसभा के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक हाथों में कटोरा लेकर सदन पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने कटोरा लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार पर कर्ज लेकर घी पीने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्ज लेकर प्रदेश के हर एक शख्स को कर्जदार बना दिया है.
शराब की बोतल,चाय की केतली लेकर प्रदर्शन
विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने अनूठे तरीखे से प्रदर्शन किया. हंगामा किया. बढ़ती बेरोजगारी और प्रदेश में शराब घोटाला की जांच नहीं होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने चाय की केतली और शराब की बोतलों की माला पहनकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतलों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चाय की केतली और बैनर, पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही विधायकों को चाय भी पिलाई.
नल और टोंटी लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
विधानसभा सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने नल और टोंटी लेकर प्रदर्शन किया. जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में नल और टोंटी लेकर अनोखा प्रदर्शन किया.
पांचवें दिन संविधान लेकर प्रदर्शन
विधानसभा सत्र के पांचवे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक संविधान की किताब लेकर पहुंचे. विधायकों ने डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दर्ज किए गए प्रकरण को लेकर भी गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.