सतना एयरपोर्ट की सौगात के बाद महिला पायलट ने भरी पहली उड़ान, आदिवासी महिलाओं ने मनाया जश्न

MP News: PM नरेंद्र मोदी ने 31 मई को सतना एयरपोर्ट की सौगात दी. इसके बाद महिला पायलट ने 7 आदिवासी महिलाओं के साथ पहली उड़ान भरी.
satna_aiport

सतना से शुरू हुई उड़ान

MP News: लंबे इंतजार के बाद विंध्य क्षेत्र के सतना जिले को पंख मिल गए हैं. PM नरेंद्र मोदी ने 31 मई को भोपाल से वर्चुअली सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस सौगात के बाद महिला पायलट ने 7 आदिवासी महिलाओं के साथ इस हवाईअड्डे से पहली उड़ान भरी. इस दौरान महिलाओं ने क्षेत्रीय नृत्य और गायन के जरिए जश्न मनाया.

सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन

PM नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद विंध्य की ‘औद्योगिक राजधानी’ सतना अब एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया है. सतना एयरपोर्ट की पहली उड़ान महिला पायलट ने 7 आदिवासी महिलाओं को लेकर भरी.

यात्रा के बाद लौटी आदिवासी महिलाओं ने क्षेत्रीय बोली में संगीत गायन कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. साथ ही विमान से यात्रा कर लौटी छोटी कोल इतनी खुश थीं कि वह थिरकने लगीं.

सतना एयरपोर्ट की सौगात

7 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया है. 31 अक्टूबर 2024 को एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया था. इसके बाद 20 दिसंबर 2024 को DGCA ने सतना एयरपोर्ट को संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया था. सतना एयरपोर्ट में 1200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- देवी अहिल्याबाई की तस्वीर और 50% चांदी… PM मोदी ने जारी किया देश का पहला 300 रुपए का सिक्का, जानें इसमें क्या है खास

यहां एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. इस एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउंज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं. एयरपोर्ट की कुल 5.5 KM बाउंड्री वॉल सुरक्षा के लिए तैयार की गई है. सतना एयरपोर्ट शुरू होने से सतना सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र को उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, और स्वास्थ्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Indore: 5 सेकेंड में ध्वस्त हुई बिल्डिंग…. नगर निगम ने ब्लास्ट कर गिराया अवैध मकान

ज़रूर पढ़ें