Raja Raghuwanshi Murder Case: जिस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, उसकी तस्वीर आई सामने

Raja Raghuwanshi Mureder Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार 'डाव' की तस्वीर सामने आई है. आरोपियों ने हथियार को गुवाहाटी से खरीदा था. हथियार को पहले ही बरामद कर लिया गया था
The picture of the weapon 'Daav' used in the murder of Raja Raghuvanshi surfaced

राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार 'डाव' की तस्वीर आई सामने

Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को धारदार हथियार से कर दी गई थी. जिस धारदार हथियार से हत्या की गई थी उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. यह ‘डाव’ नाम का हथियार एकदम नया, धारदार और घातक दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इसी ‘डाव’ से सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों ने राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया था.

गुवाहाटी से खरीदा गया हथियार

असम के गुवाहाटी से आरोपियों ने डाव को खरीदा था. दो टूरिस्ट गाइड ने इस बात की शिनाख्त की है. पहले भी शक जताया गया था कि ‘डाव’ को गुवाहाटी के पल्टन बाजार से खरीदा गया है. हथियार पहले ही बरामद कर लिया गया था.

‘हत्यारिन बहू की कोई निशानी नहीं चाहिए’

सोमवार को राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के 13 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर राजा रघुवंशी के परिजनों ने तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया. राजा के पिता अशोक दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि सोनम ने मेरे दादा बनने का सपना तोड़ दिया. मैं राजा के बेटे, अपने पोते को अपनी गोद में खिलाना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि मैं रात भर नहीं सो पाता हूं. मुझे राजा की आवाज सुनाई देती है, पापा मैं घर आ गया.

राजा के पिता ने कहा कि सोनम अगर इंदौर आई तो सबसे पहला थप्पड़ मैं ही उसे मारूंगा. सोनम को मौत की सजा मिलनी चाहिए. कालापानी जैसी सजा मिलनी चाहिए. घर से सोनम की एक-एक निशान को हमने मिटा दिया है. हत्यारिन बहू की कोई निशानी अब हमें घर में नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की हत्या से पहले का वीडियो हुआ वायरल, शिलांग में ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट के कैमरे में कैद हुए राजा-सोनम

राजा और सोनम का आखिरी वीडियो आया सामने

राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ट्रेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एक टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है, जो डबल डेकर ब्रिज घूमने गया था. इसमें वीडियो में सोनम ने सफेद शर्ट पहन रखी है और हाथों में लाठी ले रखी है. आगे-आगे सोनम जाती हुई दिखाई दे रही है और पीछे-पीछे राजा रघुवंशी. राजा के हाथ में पानी की बॉटल, कंधे पर बैग, सफेद बनियान और काले पैंट में दिखाई दे रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें