Panna News: हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने की थी कोशिश, शोभायात्रा में मिले मांस के टुकड़े, पुलिस ने छिड़का गंगाजल
पन्ना: हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में मिले मांस के टुकड़े
Panna News: शनिवार को देश भर में हनुमान जयंती (Hanuman Jyanti) मनाई गई. इसके साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गई. मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) के पवई में एक विशाल शोभा यात्रा जगदीश स्वामी मंदिर से निकाली गई. जैसे ही शोभायात्रा सीएम राइज स्कूल (फारुखीबाद मोहल्ले) के पास पहुंची तो सड़क पर मांस के टुकड़े मिले. इससे भक्तों में आक्रोश देखने को मिला. यात्रा रोककर श्रद्धालु सड़क पर बैठ गए.
पुलिस ने छिड़का गंगाजल
सड़क पर बैठे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया. घटना की जानकारी मिलते ही पवई पुलिस थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी और तहसीलदार प्रीति पंथी मौके पर पहुंची. स्थिति को संभालते हुए उन्होंने लोगों को समझाया. तुरंत नगर परिषद से पानी का टैंकर बुलाया गया. रोड की साफ-सफाई की गई. ताकि शोभा यात्रा आगे बढ़ सके. पुलिस ने साफ-सफाई के बाद गंगाजल छिड़का.
हिंदू संगठनों की कार्रवाई की मांग
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. जिला बंद करने की बात कहीं. SDM से कड़ी कार्रवाई करने की मांग है.
ये भी पढ़ें: विधायक के बेटे की दबंगई, 10 कारों का काफिला लेकर माता टेकरी पहुंचा, आधी रात खुलवाए मंदिर के पट, पुजारी से की मारपीट
घटनास्थल पर तनाव
फारुखीबाद मोहल्ले में तनाव और बढ़ गया है. समुदाय विशेष के लोग एहतियातन अपने घरों के दरवाजे बंद कर छतों पर चढ़ गए. लोगों ने अपने घरों की लाइटें भी बुझा दीं, जिससे पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब गया. माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने घटनास्थल को नियंत्रण में ले लिया.