प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन पर बोले सीएम मोहन यादव, कहा- भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर सीएम मोहन यादव ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीति की घोषणा की. पिछले पांच दिनों में सशस्त्र बलों द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को देश को संबोधित किया. पीएम के संबोधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ उनके शब्द इस बात को दोहराते हैं कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

‘आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीति’

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. अनुच्छेद 370 को हटाया और कई बड़े फैसले लिए. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीति की घोषणा की. पिछले पांच दिनों में सशस्त्र बलों द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ उनके शब्द इस बात को दोहराते हैं कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

  1. जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया. हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं.
  2. पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे.
  3. आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे. उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया.
  4. टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं. टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते. पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता.
  5. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी. अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी.
  6. आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया. आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया.
  7. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है.
  8. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया.
  9. पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा.
  10. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी और आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित, 14 टन होगा वजन, CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

ज़रूर पढ़ें