PM मोदी और फिजी के राष्ट्रपति का 25 अगस्त को ग्वालियर दौरा, तानसेन का मकबरा समेत देख सकते हैं कई ऐतिहासिक इमारतें
पीएम मोदी और फिजी राष्ट्रपति 25 अगस्त को ग्वालियर आएंगे, तानसेन का मकबरा देख सकते हैं
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के ग्वालियर आएंगे. दोनों नेता ग्वालियर में करीब दो घंटे तक रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और फिजी राष्ट्रपति तानसेन का मकबरा समेत दूसरी ऐतिहासिक इमारतें देख सकते हैं. किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के साथ संभवत: पीएम का ये पहला ग्वालियर दौरा होगा.
ग्वालियर किला भी जा सकते हैं
पीएम मोदी और फिजी राष्ट्रपति लालाबलावू 25 अगस्त को मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर पहुंचेंगे. संभावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे यहां पहुंचने के बाद दोनों नेता ग्वालियर किला और मशहूर संगीतकार तानसेन का मकबरा देखने जा सकते हैं. दोनों देशों के बीच रणनीतिक और व्यापारिक साझेदारी को लेकर चर्चा हो सकती है. आधिकारिक कार्यक्रम की रूपरेखा अगले एक-दो दिन में जारी हो सकती है.
तैयारियों में जुटा प्रशासन
ग्वालियर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार यानी 12 अगस्त को दिल्ली से विदेश मंत्रालय के अधिकारी ग्वालियर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने होटल ताज का जायजा भी लिया. स्थानीय अधिकारियों से पीएम के कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की. इसके साथ ही भोपाल के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल रेल मंडल में 7 महीने में चेन पुलिंग के 3300 मामले, 12 से ज्यादा को कारावास की सजा
धार भी जा सकते हैं पीएम
ग्वालियर दौरे के बाद पीएम मोदी इसी दिन दोपहर करीब 3 बजे के बाद धार भी जा सकते हैं. जिले के बदनावर में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे. इससे मालवा के विकास को नए पंख लगेंगे.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
एग्रीकल्चर, आईटी, एजुकेशन, हेल्थ, नवीकरणीय ऊर्जा में भारत के पास सहयोग की क्षमता है. वहीं फिजी को टूरिज्म और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भारत के निवेश से फायदा हो सकता है. यूएन, कॉमनवेल्थ, G-77 जैसे मंचों पर दोनों देश विकासशील देशों के मुद्दों पर मिलकर काम कर सकते हैं.