Bageshwar Dham में PM मोदी: किए बालाजी के दर्शन, MP को दी कैंसर हॉस्पिटल की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में 200 करोड़ लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी. इससे पहले उन्होंने बालाजी के दर्शन और पूजा-अर्चना की.
pm_modi_bageshwar_dham

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NarendraModi)23 फरवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) मंदिर में बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने 200 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने जनसभा भी संबोधित की. इस मौके पर उनके साथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM मोहन यादव) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहे.

PM मोदी ने की बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंचते ही सबसे पहले बालाजी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

कैंसर अस्पताल का किया भूमिपूजन

PM नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले सुपर स्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया.  25 एकड़ की जमीन में 200 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल बनेगा. यह अस्पताल 3 साल में बनकर तैयार होगा.

अब मंदिर में अस्पताल होगा…

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- ‘ हमने ऐसे पीएम को पाया है, जो सीमा पर खड़े जवानों और खेत के किसानों की बात करता है. अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा.

‘विकास में मंदिरों का भी योगदान होना चाहिए’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने कहा-  आज का दिन वास्तव में आनंद का दिन है. विकास में मंदिरों का भी योगदान होना चाहिए, मंदिरों की भी अलग से दिशा होनी चाहिए.’

PM मोदी ने भरी हुंकार

कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- ‘हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है. बहुत बार विदेशी ताकतें देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं.’

PM मोदी ने कहा- ‘बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है, क्योंकि कैंसर अब हर जगह बड़ी परेशानी बन रहा है. इसलिए आज सरकार, समाज, संत सब कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं. गांव में अगर किसी को कैंसर हो जाए तो उससे लड़ना कितना मुश्किल होता है. बहुत दिनों तक पता ही नहीं चलता कि कैंसर हुआ है. बुखार और दर्द की दवाई लोग लेते रहते हैं. लोग तांत्रिक के पास चले जाते हैं। जब गांठ दिखती है तब पता चलता है कि कैंसर हुआ है. पता चलते ही घर में मातम छा जाता है. सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं.’

200 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में 25 एकड़ की जमीन में 200 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल बनेगा. 100 बेड वाला यह अस्पताल 3 साल में बनकर तैयार होगा. यहां गरीबों को फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य मरीज कम खर्च में इलाज करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- आज MP दौरे पर PM Modi, बागेश्वर धाम में 200 करोड़ की लागत के कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव, मिलेंगी ये सुविधाएं

कैंसर अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • इस कैंसर अस्पताल में गरीबों को फ्री में इलाज मिलेगा, जबकि अन्य लोग कम कीमत में इलाज करा सकेंगे.
  • यहां न सिर्फ कम कीमत में इलाज बल्कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रहने और खाने की सुविधा भी मिलेगी.
  • अस्पताल में फूड कोर्ट भी होगा.
  • मरीजों के लिए पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, MRI, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
  • प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी.

ज़रूर पढ़ें