इंदौर में मेट्रो, दतिया और सतना में एयरपोर्ट… इस दिन PM मोदी देंगे MP को बड़ी सौगात, तैयारियां हुई तेज
MP को बड़ी सौगात
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 31 मई को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. उनका यह दौरा लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर है. भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर PM मोदी प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाले हैं. इनमें इंदौर मेट्रो के साथ-साथ सतना और दतिया एयरपोर्ट शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम इस बार महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर केंद्रित रहेगा. इस दौरान महिला सम्मेलन का आयोजन भी होगा. PM मोदी के पूरे कार्यक्रम का जिम्मा इस बार महिलाओं के हाथों में हैं.
PM मोदी का भोपाल दौरा
PM नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. लोकमाता देवी अहिल्या बाई जी के त्रिशताब्दी जयंती समारोह का आयोजन भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा. इस मौके पर महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन का आयोजन होगा. PM मोदी इस कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं.
इंदौर मेट्रो से लेकर दतिया और सतना में एयरपोर्ट तक, PM मोदी देंगे बड़ी सौगात
इंदौर मेट्रो
इंदौर में रहने वाले लोग अब जल्द ही दिल्ली-हैदराबाद की तरह मेट्रो रेल सेवा का लाभ ले सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को इंदौर को मेट्रो की सौगात देने वाले हैं. PM मोदी इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. मेट्रो सुविधा से शहर की ट्रैफिक समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
29 KM लंबे घाट का भूमिपूजन
इस कार्यक्रम में PM मोदी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत 29 किलोमीटर लंबे घाट निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे. जानकारी के मुताबिक 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सुंदर घाटों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही 80 करोड़ रुपए के स्टॉप डेम/बैराज/वेंटेड कॉजवे निर्माण व मरमम्त कार्य का भी भूमि पूजन किया जाएगा.
सतना एयरपोर्ट
PM नरेंद्र मोदी इस दौरान सतना एयरपोर्ट की सौगात भी देंगे. 37 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया है. 31 अक्टूबर 2024 को एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया था. इसके बाद 20 दिसंबर 2024 को DGCA ने सतना एयरपोर्ट को संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया था. सतना एयरपोर्ट में 1200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे. यहां एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. इस एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउंज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं. एयरपोर्ट की कुल 5.5 KM बाउंड्री वॉल सुरक्षा के लिए तैयार की गई है. सतना एयरपोर्ट शुरू होने से सतना सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र को उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, और स्वास्थ्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर मिलेंगे.
दतिया एयरपोर्ट
इस मौके पर PM मोदी सतना के साथ-साथ दतिया एयरपोर्ट की भी सौगात देंगे. साल 2012 में तत्कालीन गृहमंत्री ने दतिया हवाई पट्टी की आधार शिला रखी थी. अगस्त 2023 में उड्डयन मंत्री ने हवाई पट्टी को यात्री हवाई अड्डे में विस्तारित करने की नींव रखी थी. दतिया एयरपोर्ट में 1810 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटों वाले विमानों के लिए दो-विमान एप्रन बने हैं. एयरपोर्ट पर 750 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन बनाया गया है.
देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और सिक्के का विमोचन
इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और सिक्के का विमोचन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP High Court: हाईकोर्ट में 3 नए जजों की नियुक्ति, कुल न्यायाधीशों की संख्या 35 हुई
महिला सम्मेलन में होंगे शामिल
PM मोदी जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सम्मेलन में स्व-सहायता समूहों के नवाचार, महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप, उद्योग-रोजगार, सेफ सिटी प्रोजेक्ट और महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी देखने भी जाएंगे. यहां विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से महिलाओं के हित में संचालित कार्यक्रमों को प्रदर्शित करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP के इन छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप, बस करना होगा ये काम
महिलाओं के हाथों में जिम्मेदारी
PM नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है. ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी महिला पुलिस के पास होगी. वहीं, अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम प्रबंधन भी महिला अफसर देखेंगी. BJP की करीब एक हजार महिला कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालेंगी. भोपाल के सभी 31 मंडलों से 35 सक्रिय महिला कार्यकर्ता रहेंगी. साथ ही मंडल समिति, पार्षद और पार्टी में काम कर रही महिला कार्यकर्ताए भी जिम्मेदारी संभालेंगी. बता दें कि इस कार्यक्रम में PM मोदी की सुरक्षा में करीब 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.