PM Mitra Park: धार में पीएम मोदी ने पीएम टेक्सटाइल पार्क का किया शिलान्यास, ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का भी किया आगाज

PM Mitra Textile Park Bhoomipujan: पीएम मोदी ने धार में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' महाअभियान की शुरुआत की है. उन्होंने देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास कर युवाओं को रोजगार और किसानों को लाभ का भरोसा दिया.
PM Modi inaugurates PM Mitra Park

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Mitra Textile Park Bhainsaula: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश के धार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नारी शक्ति को विशेष रूप से रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल मध्‍य प्रदेश या धार का नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों को समर्पित है. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान की शुरुआत की है.

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क पीएम मित्र का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी, किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलेगा और युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढे़ं- PM Modi MP Visit: आदिवासियों की पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से PM मोदी का स्वागत, पढ़ें प्रधानमंत्री की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने किया पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बड़ी औद्योगिक पहल की है. उन्होंने देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ किया. इस पार्क से सबसे अधिक लाभ युवाओं को मिलेगा. यहां 3 लाख से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे और युवाओं को स्टार्टअप से लेकर अनेक संभावनाएं उपलब्ध होंगी.

इस पार्क से किसानों को भी सीधा फायदा होगा. वहीं श्रमिक परिवारों और महिलाओं के लिए आवास समेत कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस पार्क की वजह से प्रदेश को विश्वस्तरीय सुविधाएं, सोलर और ग्रीन एनर्जी का उपयोग, बेहतर हाईवे और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी भी हासिल होगी.

नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का आधार

प्रधानमंत्री मोदी ने धार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नारी शक्ति हमारी राष्ट्र प्रगति का मुख्य आधार है. उन्‍होंने कहा कि यदि घर में मां स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार स्वस्थ और व्यवस्थित रहता है, लेकिन यदि मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं प्रभावित हो जाती हैं. इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की और इसे माताओं, बहनों को समर्पित किया.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार न हो. कई बीमारियां समय पर पता न चलने की वजह से गंभीर रूप ले लेती हैं और जीवन-मृत्यु का संकट पैदा कर देती हैं. इसलिए जरूरी है कि ऐसी बीमारियों को शुरुआती दौर में ही पहचाना जाए. इस अभियान के तहत बीपी, डायबिटीज, टीबी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें