क्या है राजाखोह की कुकीज की कहानी? जिसका पीएम ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

Mann Ki Baat: पीएम ने तारीफ करते हुए कहा कि चार बहनों ने महुआ के फूलों से कुकीज बनाने की अनूठी पहल शुरू की. जो अब पूरे देश में लोकप्रिय हो रही है
PM Modi mentioned Rajakhoh's cookies in 'Mann Ki Baat'

राजाखोह की कुकीज का पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का रविवार को 120वां एपिसोड प्रसारित किया गया. पीएम ने कई विषयों पर बात की. इसमें मध्य प्रदेश में महुआ से बनीं कुकीज भी शामिल हैं. पीएम ने तारीफ करते हुए कहा कि चार बहनों ने महुआ के फूलों से कुकीज बनाने की अनूठी पहल शुरू की. जो अब पूरे देश में लोकप्रिय हो रही है.

पीएम ने कुकीज के बारे में क्या कहा?

पीएम नरेंद्र मोदी ने छिंदवाड़ा के राजाखोह की कुकीज का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, मन की बात में एक चटपटा और अटपटा-सा सवाल है. आपने कभी फूलों की यात्रा के बारे में सोचा है? पेड़-पौधों से निकले फूलों की यात्रा मंदिरों तक होती है. कुछ फूल घर को सुंदर बनाते हैं. कुछ इत्र में घुलकर हर तरफ खुशबू फैलाते हैं. लेकिन आज मैं आपको फूलों की एक और यात्रा के बारे में बताऊंगा.

ये भी पढ़ें: वायरल गर्ल मोनालिसा ने श्रीदेवी की एक्टिंग की, वीडियो हो रहा वायरल, यूजर्स ने दी ये नसीहत

उन्होंने आगे कहा कि आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा. हमारे गांवों और खासकर आदिवासी समुदाय इसके महत्व को अच्छी तरह जानते हैं. देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाई जा रही है.

ऐसी कहानियों से प्रेरणा मिलती है

राजाखोह गांव की 4 बहनों के प्रयास से ये कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रही है. इन महिलाओं के जज्बे को देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी. इनसे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गई हैं. इनके द्वारा बनाई महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है. पीएम ने आगे कहा कि ऐसी कहानियों से प्रेरणा मिलती है.

ज़रूर पढ़ें