31 मई को PM मोदी का MP दौरा, महिलाओं के हाथों में पूरी कमान, जानें A टू Z कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
PM मोदी का एमपी दौरा
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन देश भर में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई जाएगी. देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित PM मोदी के इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में हैं. दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान PM मोदी 45 मिनट तक महिला महासम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रदेश को मेट्रो और एयरपोर्ट की सौगात भी देंगे. जानें उनका पूरा मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
PM मोदी का भोपाल दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे. वह जंबूरी मैदान पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे. यहां करीब 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे. PM मोदी स्व-सहायता समूहों के नवाचार, महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप, उद्योग-रोजगार, सेफ सिटी प्रोजेक्ट और महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी देखने भी जाएंगे. यहां विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से महिलाओं के हित में संचालित कार्यक्रमों को प्रदर्शित करेंगे.
‘सिंदूरी’ थीम पर सजा भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल को ऑपरेश सिंदूर की सफलता के बाद सिंदूरी थीम पर सजाया गया है. PM मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे. इसके लिए उनके रथ को ‘सिंदूरी’ थीम पर तैयार किया गया है.
PM मोदी देंगे बड़ी सौगात
इंदौर मेट्रो
इंदौर में रहने वाले लोग अब जल्द ही दिल्ली-हैदराबाद की तरह मेट्रो रेल सेवा का लाभ ले सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को इंदौर को मेट्रो की सौगात देने वाले हैं. PM मोदी इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. मेट्रो सुविधा से शहर की ट्रैफिक समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
29 KM लंबे घाट का भूमिपूजन
इस कार्यक्रम में PM मोदी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत 29 किलोमीटर लंबे घाट निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे. जानकारी के मुताबिक 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सुंदर घाटों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही 80 करोड़ रुपए के स्टॉप डेम/बैराज/वेंटेड कॉजवे निर्माण व मरमम्त कार्य का भी भूमि पूजन किया जाएगा.
सतना एयरपोर्ट
PM नरेंद्र मोदी इस दौरान सतना एयरपोर्ट की सौगात भी देंगे. 37 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया है.
दतिया एयरपोर्ट
इस मौके पर PM मोदी सतना के साथ-साथ दतिया एयरपोर्ट की भी सौगात देंगे. दतिया एयरपोर्ट में 1810 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटों वाले विमानों के लिए दो-विमान एप्रन बने हैं. एयरपोर्ट पर 750 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन बनाया गया है. सतना एयरपोर्ट में 1200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे. यहां एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. इस एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउंज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं.
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
सभास्थल तक जाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 5 हजार बस का प्रबंधन किया गया है. कार्यक्रम स्थल से पार्किंग तक पैदल ही जाना होगा. जंबूरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, सीहोर, शाजापुर और आगर-मालवा की ओर से आने वाली बस खजूरी सड़क, पटेल नगर, आंनद नगर में पार्क कराया जाएगा. वहीं सागर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ (ब्यावरा), गुना और अशोक नगर से आने वाली बसें पटेल नगर, मुबारकपुर जोड़, आंनद नगर से मैदान पहुंचेंगी.
नमर्दापुरम, हरदा और बैतूल से आने वाली बसें 11 मील से मिसरोद रोड, एम्स और बरखेड़ा पठानी से सेंटजेवियर के पीछे बस पहुंचेंगी. जबलपुर, नरसिंहपुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों 11 मील और खजूरी कला जोड़ से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. महात्मा गांधी चौराहा की ओर से आने वाले वाहन सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे पार्क होंगे. गोविंदपुरा, महात्मा गांधी चौराहा, गैस गोदाम और अयप्पा मंदिर होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में पार्क होंगे.
जंबूरी मैदान के पास आम वाहनों की रहेगी रोक
31 मई को जंबूरी मैदान के आसपास आम वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक आम वाहन मैदान के आसपास नहीं जा सकेंगे. कार्यक्रम वाले दिन शहर में भारी वाहनों पर रोक रहेगी. बोर्ड ऑफिस,गोविंदपुरा,अन्ना नगर सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहे, सेंट जेवियर स्कूल,अवधपुरी, पटेल नगर बायपास आनंद नगर, रत्नागिरी पेट्रोल, पिपलानी पेट्रोल पंप तक ट्रैफिक पर दबाव रहेगा. लिंक रोड नंबर-एक पर ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित होगा. यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं.