आज MP दौरे पर PM Modi, बागेश्वर धाम में 200 करोड़ की लागत के कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव, मिलेंगी ये सुविधाएं

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. वह छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में 2000 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे. जानें यहां क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी-
pm_modi_mp_visit

बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 23 फरवरी को दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. वह छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का भूमि पूजन करेंगे. 200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कैंसल हॉस्पिटल में मरीजों को फ्री में इलाज मिलेगा. इसके अलावा यहां फूड कोर्ट, यज्ञशाला शॉपिंग कॉम्पलेक्स और सोलर पार्किंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगी.

PM मोदी करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर में दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे वह बागेश्वर धाम आएंगे. यहां लाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे. जनसभा के बाद PM मोदी भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

CM मोहन यादव करेंगे PM मोदी की अगवानी

PM मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले CM डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मैं स्वयं पीएम मोदी जी की अगवानी करुंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाएंगे. वहां संतो से आशीर्वाद लेंगे और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. शाम को वह भोपाल में मंत्री, विधायक और सांसदों की बैठक लेंगे. यहां हमें उनसे मार्गदर्शन मिलेगा.’

भोपाल के लिए ऐतिहासिक दिन

CM डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा- ‘आज का दिन भोपाल के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है. पहली बार कोई प्राइम मिनिस्टर राजभवन का अतिथि बनेगा. इससे पहले जवाहरलाल नेहरू जरूर रात भोपाल में रुके थे, लेकिन वह निजी या किसी अन्य आवास पर रुके थे. राज भवन में नहीं रुके थे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर हमने हर स्तर पर तैयारी की है. पूरा मध्य प्रदेश पलक बिछाकर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार है.’

200 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में 25 एकड़ की जमीन में 200 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल बनेगा. 100 बेड वाला यह अस्पताल 3 साल में बनकर तैयार होगा. यहां गरीबों को फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य मरीज कम खर्च में इलाज करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आएंगे PM नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन, बाबा बागेश्वर ने कहा- अब दुआ भी मिलेगी और दवा भी

कैंसर अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • इस कैंसर अस्पताल में गरीबों को फ्री में इलाज मिलेगा, जबकि अन्य लोग कम कीमत में इलाज करा सकेंगे.
  • यहां न सिर्फ कम कीमत में इलाज बल्कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रहने और खाने की सुविधा भी मिलेगी.
  • अस्पताल में फूड कोर्ट भी होगा.
  • मरीजों के लिए पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, MRI, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
  • प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी.

ज़रूर पढ़ें