Indore Metro: पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, पहले हफ्ते मुफ्त में सफर करेंगे यात्री, जानिए कितना होगा किराया
इंदौर मेट्रो को PM मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
Indore Metro: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज से मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो के पहले चरण सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का आज वर्चुअल शुभारंभ किया. पहले हफ्ते यात्री इसका मुफ्त में सफर कर सकेंगे. हालांकि मेट्रो में पहले दिन महिलाएं सफर करेंगी. 2 स्टेशनों के बीच का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा.
5 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी मेट्रो
मेट्रो के पहले चरण में यलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की कुल लंबाई 6 किलोमीटर है. इसमें 5 स्टेशन शामिल किए गए हैं. इन स्टेशनों में गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर-6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर-5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर-4 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर-3 स्टेशन शामिल है.
एक स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी मेट्रो
शुरुआत में मेट्रो के चार से पांच सेट चलाए जाएंगे. एक सेट में तीन डिब्बे होंगे और एक दिन में करीब 90 फेरे लगेंगे. एक स्टेशन पर 2 मिनट रुकने का समय होगा और 2 स्टेशनों के बीच की दूरी 2-3 मिनट में तय हो जाएगी.
लेफ्ट साइड में बनाए गए हैं टिकट काउंटर
सीढ़ियों से मेट्रो परिसर में पहुंचने के बाद लेफ्ट साइड में टिकट काउंटर बनाए गए हैं. यहां फिलहाल मैन्यूअली टिकट प्रोवाइड कराए जाएंगे. मशीन से टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, हालांकि कुछ समय बाद टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी.
पहले चरण के लिए 1520 करोड़ खर्च किए गए
इंदौर मेट्रो के पहले चरण में 6 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर लगभग 1520 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हालांकि इसकी येलो लाइन कुल लंबाई 31.32 किलोमीटर है और इस रूट पर 28 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें करीब 7500 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है.
ये भी पढे़ं: Datiya: जयमाला के बाद भाग गई दुल्हन, लड़की वालों पर भगाने का आरोप, बिना शादी के वापस लौटा दूल्हा