PM Modi: ‘दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान अद्वैत के विचार में मिलेगा’, प्रधानमंत्री ने कहा- आनंदपुर धाम में आकर हृदय आनंद से भर गया

प्रधानमंत्री को देखने के लिए धाम के गेट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. भीड़ ने गेट को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को खदेड़ना पड़ा.
PM Modi reached Anandpur Dham and offered prayers.

PM मोदी ने आनंदपुर धाम में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया.

Ashok Nagar PM Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अशोकनगर के ईसागढ़ में स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, ‘आनंदपुर धाम में आकर हृदय आनंद से भर गया है. हमारे संतों ने अशोकनगर के लिए कहा था कि यहां शोक आने से डरता है. इससे पहले PM मोदी ने परमहंस अद्वैत मत के मंदिरों में दर्शन किए और प्रमुख गुरू से भेंट की. वे सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. PM मोदी के साथ CM डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.

‘दुनिया की समस्याओं का समाधान अद्वैत के विचार में है’

PM मोदी ने बताया कि दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान अद्वैत के विचार से होगा. उन्होंने कहा, ‘दुनिया में भौतिक उन्नति के बीच मानवता के लिए युद्ध, संघर्ष और मानवीय मूल्यों से जुड़ी कई चिंताएं हमारे सामने हैं. इनकी जड़ में क्या है. इनकी जड़ में अपने और पराए की मानसिकता है. ये मानसिकता मानव से मानव को दूर करती है. आज विश्व भी सोच रहा है इनका समाधान कहां मिलेगा. इनका समाधान अद्वैत के विचार में मिलेगा. अद्वैत यानी यहां कोई द्वैत नहीं है.’

वहीं प्रधानमंत्री को देखने के लिए आनंदपुर धाम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. भीड़ जोर-जोर से गेट पीट रही थी, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड़ा.

श्री आनंदपुर धाम क्यों इतना अहम?

श्री आनंदपुर धाम मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में स्थित है. यह जिला मुख्यालय अशोकनगर से उत्तर की ओर 42 KM दूर स्थित है. श्री आनंदपुर भक्ति और अध्यात्म के मुख्य केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है, जहां सत्य के साधक आध्यात्मिक ज्ञान और शांति प्राप्त करते हैं.

धाम के बाद बना ट्रस्ट

साल 1933 में धाम बनने के बाद इसका विस्तार कर 22 अप्रैल 1954 को आनंदपुर ट्रस्ट की स्थापना हुई. इस ट्रस्ट की जिले में हजारों एकड़ में फैली इनकी कृषि भूमि है. इसके साथ ही लगभग 1400 बीघा में बने आश्रम के आस -पास कई किमी लंबी बाउंड्री के अंदर एक अनोखा शहर बसता है. जहां एक अलग नियम और आदेश लागू किया जाता है. आश्रम के नियम-कानूनों को मानने वाले अनुयायियों की गुरु भक्ति का अनोखा स्वरूप भी यहां देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ं: Bhopal: पत्नी ने FIR करवाई तो पति ने थाने के बाहर खुद को आग लगाई, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया; जानिए पूरा मामला

ज़रूर पढ़ें