PM Modi MP Visit: मातृशक्ति को प्रणाम से लेकर वंदेमातरम तक… PM मोदी ने भोपाल में नारी शक्ति को दी उड़ान

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल दौरे पर पहुंचे.
pm_modi

भोपाल में PM मोदी

PM Modi In Bhopal: देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल दौरे पर पहुंचे. वह जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल हुए. PM मोदी ने 1300 करोड़ रुपए के कार्य की आधारशिला रखी. उन्होंने प्रदेशवासियों को इंदौर मेट्रो के साथ-साथ सतना और दतिया एयरपोर्ट की सौगात दी. साथ ही रानी अहिल्याबाई के सम्मान में 300 रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया.

PM मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल में करीब 300 मीटर का रोड शो किया. इस दौरान तिरंगे के रंग में रंगी महिलाओं ने PM मोदी का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान PM मोदी के साथ CM डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर महिलाओं का अभिवादन स्वीकार किया.

PM मोदी ने देखी प्रदर्शनी

PM मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर देवी अहिल्याबाई होलकर को लेकर लगी प्रदर्शनी देखी. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और CM डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे. PM मोदी ने प्रदर्शनी के दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई गोंड पेंटिंग और हैंडलूम समेत कई चीजों को देखा. साथ ही बुनकरों और ड्रोन दीदी से बात भी की.

मराठी पगड़ी पहनाकर PM मोदी का सम्मान

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मराठा होलकर राजवंश की प्रतीक पेशवा टोपी पहनाकर सम्मान किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को महेश्वरी शॉल भी भेंट की गई.

MP को दी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने इंदौर मेट्रो औक सतना-दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ किया. साथ ही अटल सुशासन भवन की आधारशिला रखी.

ज़रूर पढ़ें