Ujjain: 778 करोड़ की लागत से बनने वाले घाट का भूमि पूजन करेंगे PM मोदी, सिंहस्थ कुंभ के लिए होगा निर्माण
File Photo
Ujjain News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंहस्थ कुंभ के लिए बनने वाले घाट का 31 मई को वर्चुअली भूमि पूजन करेंगे. 29 किमी लम्बे घाट निर्माण 778.91 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. इसके अलावा बैराज,स्टॉप डेम का भी भूमि पूजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री जंबूरी मैदान में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वे उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे.
अंगारेश्वर मंदिर में होगा कार्यक्रम
31 मई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उज्जैन में अंगारेश्वर मंदिर में कार्यक्रम स्थल होगा. कुंभ के लिए बनने वाले घाट के साथ ही 83.39 करोड़ रुपए की लागत सेबैराज,स्टॉप डेम का भी भूमि पूजन भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री 31 मई को भोपाल से ही वर्चुअली उज्जैन में भूमि पूजन करेंगे. अंगारेश्वर मंदिर में स्थानीय जन प्रतिनिधि के अलावा जिला कलेक्टर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एक लाख महिलाएं होंगी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर यहां एक महिला सम्मले का आयोजन हो रहा है. जिसको प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में करीब एक लाख महिलाएं हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें सारी व्यवस्था महिलाएं ही करेंगी.
ये भी पढें: कोरोना के कारण बढ़े साइलेंट हार्ट अटैक के केस, IIT इंदौर की स्टडी में खुलासा; थायरॉइड के मामले बढ़े