PM नरेंद्र मोदी एमपी के सांसद-विधायकों की लेंगे क्लास! ओडिशा की तर्ज पर होगी चर्चा, सरकारी योजनाओं से जुड़े पूछेंगे सवाल

PM Modi In MP: पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को राजधानी भोपाल आएंगे. यहां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे
Narendra Modi

नरेंद्र मोदी, (प्रधानमंत्री)

PM Modi In MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का उद्घाटन करेंगे. इससे एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को पीएम बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. डिनर का आयोजन भी किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी मंत्री-विधायक और पदाधिकारियों से सवाल पूछ सकते हैं.

पीएम दो घंटे तक चर्चा करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को राजधानी भोपाल आएंगे. यहां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. ये चर्चा करीब 2 घंटे तक चलेगी. इसमें मध्य प्रदेश के 37 लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी पदाधिकारी समेत 208 नेता मौजूद रहेंगे. सभी बीजेपी विधायक रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, कटनी और मैहर में हुए सड़क हादसे में 3 की मौत, 11 घायल

ओडिशा की तर्ज पर होगी बैठक

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक, सांसद, नेता और पार्टी पदाधिकारी की बैठक ओडिशा की तर्ज पर होगी. इसके लिए व्यवस्था भी की जा रही है. इस बैठक में पीएम टू-वे कम्यूनिकेशन के तहत सभी से चर्चा करेंगे. सबसे अहम ये है कि किसी भी नेता से प्रधानमंत्री केंद्र और राज्य की योजनाओं से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. प्रदेश में इस तरह की पहली बार बैठक होने जा रही है.

इसके साथ ही पीएम केंद्र और राज्य के कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग और स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यक्रम, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी सवाल कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम

23 फरवरी को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके लिए राजभवन में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. पीएम 24 फरवरी को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे. जहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे यहां से रवाना होंगे.

ज़रूर पढ़ें